
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर्स में ही टार्गेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कीवी टीम के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम ने 165 बॉल पर ही 221 रनों की साझेदारी कर डाली। टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे। वहीं केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। केन विलियमसन ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
भारत की लगातार पांचवीं हार
टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, 2019 वर्ल्ड कप से अब तक यह भारत की वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के हाथों लगातार पांचवीं हार है।
न्यूजीलैंड को 307 रनों का टारगेट
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का टारगेट दिया था। वहीं गेंदबाजी में टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन को तीन-तीन विकेट मिले। एक विकेट एडम मिल्ने के खाते में गया।
अय्यर ने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक लगाया
श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह उनके वनडे करियर का 13वां अर्धशतक है। श्रेयस अय्यर ने 76 बॉल पर ताबड़तोड़ 80 रन बनाए।

सूर्या और पंत हुए फेल
सूर्यकुमार यादव को लॉकी फर्ग्यूसन ने फिन एलेन के हाथों कैच आउट करा दिया। सूर्या तीन बॉल पर महज चार रनों की पारी खेल सके। वहीं ऋषभ पंत को भी लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया। पंत 23 बॉल खेलकर महज 15 रन बना पाए।
धवन का 39वां अर्धशतक
शुभमन गिल के बाद शिखर धवन भी अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। उन्होंने 63वीं गेंद में धवन ने चौके के साथ फिफ्टी पूरी की। यह उनका वनडे इंटरनेशनल में 39वां अर्धशतक है। 77 गेंद में 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए।
गिल का अर्धशतक
124 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। शुभमन गिल 65 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए। जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा।
दोनों टीमों के बीच अंतिम 5 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अंतिम 5 वनडे मैच की बात करें, तो टीम इंडिया एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। कीवी टीम ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया। इसमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी शामिल है।
मैच का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
- दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
- तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)
दोनों टीमों का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 110 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड ने 49 मैच अपने नाम किए। एक मैच टाई रहा, जबकि 5 का रिजल्ट नहीं आया।
पाक का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
इस सीरीज में अगर टीम इंडिया एक भी मुकाबला जीत लेती है को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी। वहीं, अगर भारतीय टीम सीरीज में दो मुकाबले जीत लेती है तो वह न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।