
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच आज अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा पहली बार अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जहां शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत इतिहास रचने उतरेंगी। हरियाणा की शेफाली शनिवार को शेफाली ने अपना बर्थडे मनाया है, अब बर्थडे गिफ्ट का इंतज़ार है।
टीम इंडिया जहां न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची। वहीं, इंग्लैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हराया। भारत और इंग्लैंड ही इस टूर्नामेंट की टॉप-2 टीमें साबित हुईं। दोनों के बैटर और बॉलर्स पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने से पहले कुल 6 मैच खेले हैं। इनमें से 5 में जीत दर्ज की है।
वर्ल्डकप में भारत का सफर अब तक शानदार
गौरतलब है कि अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्डकप में भारत का सफर अब तक शानदार रहा है। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद अपने दूसरे मैच में यूएई को 122 रनों से मात दी थी। टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 83 रनों से हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड पर भी 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर
- साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात (ग्रुप मैच)
- यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
- स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
- श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत (सेमीफाइनल)
- इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल, 29 जनवरी*
शेफाली ब्रिगेड की कहानी
19 साल की शेफाली वर्मा अब देश में जाना-पहचाना नाम हैं, क्योंकि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने से पहले वह सीनियर टीम में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। 15 साल की उम्र में शेफाली ने भारत के लिए डेब्यू किया था, टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने धमाल मचाया और अब सीनियर टीम की एक भरोसेमंद और धुआंधार ओपनर हैं। लेकिन यहां जिम्मेदारी अलग है, क्योंकि शेफाली अंडर-19 टीम की कप्तान हैं और देश की उम्मीदें वर्ल्ड कप जीत की हैं।
कब और कहां अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल?
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जनवरी यानी रविवार को खेला जाएगा। ये फाइनल मुकाबला पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 पांच बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा।
कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।
सेमीफाइनल में 8 विकेट से जीता भारत
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इसमें भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 107 रन ही बनाने दिए थे। यह टूर्नामेंट महिलाओं के वर्ग में पहली बार आयोजित हो रहा है। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गई थी, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन पर समेटकर फाइनल का टिकट कटाया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, सौम्या तिवारी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गोंगडी त्रिषा, हरिषिता बसु, टिटास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और सोनम यादव।
इंग्लैंड : ग्रेस स्रीवंस (कप्तान), लीबर्टी हीप, निआम हॉलैंड, सेरेन स्मैल (विकेटकीपर), रायना मैकडोनाल्ड-गे, केरिस पावले, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मैल, जोसी ग्रोव्स, एली एंडरसन और हनाह बेकर।