क्रिकेटखेल

IND vs ENG 5th Test Day 2 : टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए, जडेजा ने लगाया शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का दूसरा दिन खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में पूरे विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा किया। वहीं, बुमराह के बल्ले ने मैच में आग उगला। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 31 रन बना दिए। पंत ने 146 रन बनाए, वहीं जडेजा 104 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

मैच के 84वें ओवर में 35 रन बने। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बुमराह ने इस ओवर में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही उनकी एक वाइड गेंद पर भारत को 5 रन मिले। आज तक टेस्ट मैच के एक ओवर में इतने रन कभी नहीं बने थे।

पहले दिन भारत ने बनाए थे 338 रन

भारतीय टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद पंत और जडेजा ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 98 रन पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खो दिए थे। तब पंत और जडेजा ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन भारत ने 338 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 111 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। यह उनके करियर का 5वां टेस्ट शतक है।

जडेजा ने जड़ा शानदार शतक

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है। ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। उन्होंने 183 गेंद में अपना शतक पूरा किया। विदेशी धरती पर जडेजा ने पहला शतक बनाया है। इससे पहले जो दो शतक रवींद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर लगाए थे। अंत में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे दिन स्टुअर्ड ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर डाला। 84वें ओवर में उन्होंने कुल 35 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test : भारत ने पहले दिन 7 विकेट खोकर बनाए 338 रन, ऋषभ पंत ने लगाई सेंचुरी

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारत- शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

इंग्लैंड- एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button