भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज सरकार ने प्रदर्शनी से गिनाई 2 साल की उपलब्धियां : CM बोले- महिलाओं को शिक्षकों की नौकरी में मिलेगा 50% आरक्षण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर रवींद्र भवन सभागार में प्रदेश की जनता को संबोधन किया। वहीं सीएम ने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक्सपोर्टर्स की बैठक : CM शिवराज बोले- मध्य प्रदेश के शरबती गेहूं को कहा जाता है गोल्डन ग्रेन, नहीं लगेगा मंडी टैक्स

आज प्रदेश में एक भी डकैत नहीं है: सीएम

सीएम शिवराज ने अपराधियों पर जमकर गरजे। रवींद्र भवन सभागार में कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर एक समय डकैतों का आतंक था। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मध्य प्रदेश की धरती पर एक भी डकैतों का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए। मुझे कहते हुए गर्व है कि आज प्रदेश में एक भी डकैत नहीं है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे, रामेश्वर शर्मा ने बुलडोजरों से किया CM का स्वागत; देखें Video

1 लाख सरकारी भर्तियां और निकाली जाएंगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं प्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि लगभग 1 लाख सरकारी भर्तियां और निकाली जाएंगी। अब जो पुलिस की 6,000 भर्ती निकलेंगी, उसमें हमने तय कर दिया है कि 50% नंबर लिखित परीक्षा और 50% नंबर फिजिकल टेस्ट के होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवान बेटे-बेटियों का ध्यान भी हम रखेंगे। हमने तय किया है कि जितने विद्यार्थी संबल योजना के अंतर्गत आते हैं, उनकी पढ़ाई की फीस मध्यप्रदेश सरकार भरवाएगी।

ये भी पढ़ें: रायसेन में गरजे बुलडोजर मामा : बोले- कमजोर पर हाथ उठाया तो मकान खोदकर मैदान बना दूंगा, कांग्रेस की नहीं मामा की सरकार है

महिला के नाम पर संपत्ति होने पर टैक्स 1% ही लगेगा

सीएम ने कहा कि संबल योजना पुनः आरंभ कर दी गई है और पात्र अभ्यर्थियों के नाम भी जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंदौर और भोपाल में महिला उद्यमियों के लिए हमने इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने का निर्णय लिया है, जिससे बड़ी संख्या में महिला उद्योगपति बनें। अब यदि संपत्ति महिला के नाम पर होगी, तो संपत्ति कर भी 3% की जगह 1% ही लगेगा।


महिला उत्थान के लिए सतत कार्य कर रही है सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमने तय किया कि शिक्षकों की नौकरी में बहनों को 50% आरक्षण मिलेगा। जब मैंने तय किया कि पुलिस भर्ती में बेटियों को 30% आरक्षण मिलेगा तो बहुत विरोध हुआ था। लेकिन आज जब पुलिस की यूनिफॉर्म में बेटी डंडा उठाती है तो अपराधी कांप जाते हैं। हमारी सरकार महिला उत्थान के लिए सतत कार्य कर रही है। हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाकर बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया। हमने स्थानीय निकाय चुनावों में 50% सीटें बहनों के लिए आरक्षित कीं। आज मुझे कहते हुए गर्व है कि बहनों ने महापौर जैसे पदों पर आसीन होकर चमत्कार करके दिखाया है।

किसानों के खातों में डाली करोड़ों की राशि

सीएम शिवराज ने कहा कि जिन परिवारों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टा देकर रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा। हम गरीब की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं। समाज के सभी वर्गों का विकास सामाजिक समरसता के साथ किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि दो साल में हमने 1 लाख 72 हजार करोड़ रुपए मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में अंतरित किए हैं। हमने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने के लिए इस वर्ष 10 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। शहरों में भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर सभी को पक्का मकान देने का अभियान जारी है।

देश की अर्थव्यवस्था में मप्र का योगदान बढ़ा

सीएम शिवराज ने कहा मुझे कहते हुए गर्व है कि मध्य प्रदेश की विकास दर इस वर्ष देश में सबसे ज्यादा 19.7 प्रतिशत रही है। मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.24 लाख रुपए हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश का योगदान बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गया है। हमारा निर्यात लगातार बढ़ रहा है। कोरोना में कई बच्चों के माता-पिता नहीं रहे। हमने तय किया कि हमारे रहते ये बच्चे अनाथ नहीं हो सकते। हम उन्हें 5 हजार रुपए महीना पेंशन, निःशुल्क राशन दे रहे हैं, पढ़ाई की व्यवस्था कर रहे हैं। जब तक ये बच्चे बड़े नहीं हो जाते, तब तक हम उनकी यह मदद करते रहेंगे।

खजाने में पैसा नहीं था: सीएम

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब खजाने में पैसा नहीं था। लेकिन जहां चाह होती है, वहां राह निकल आती है। मुझे कहते हुए गर्व है कि गरीबों के खातों में पैसे डालने से लेकर किसानों के उत्पादन खरीदने और बच्चों को स्कॉलरशिप देने तक किसी काम में पैसे की कमी नहीं आने दी। सज्जनों के लिए हमारी सरकार फूल से ज्यादा कोमल है। लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर। हमने तय किया है कि मां-बहन और बेटियों को बुरी नीयत से देखने वाले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तबाह कर दिए जाएंगे। उनके घर तोड़कर मैदान बना दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button