
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही बाइक सवार तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी को चला रहे थे, जिससे नसरुल्लागंज और इच्छावर रोड पर नादान पांगरा गांव के पास आमने-सामने टकरा गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शवों को पहचानना भी मुश्किल है।
मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- अलीराजपुर : अपर कलेक्टर को बाइक ने मारी टक्कर, पैर फ्रैक्चर; जानें कैसे हुआ हादसा