क्रिकेटखेल

IND vs BAN : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए कप्तान राहुल, इस दिग्गज को दी जा सकती है कमान!

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर यानि, गुरुवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। वे दूसरे टेस्ट मैंच से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो चेतेश्वर पुजारा कप्तानी कर सकते हैं।

रोहित के बाद राहुल भी हुए चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल खिलाड़ी की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी। साथ ही पुजारा उपकप्तान बने थे। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने राहुल के चोटिल होने की जानकारी दी है।

ज्यादा गंभीर नहीं है चोट : विक्रम राठौर

विक्रम राठौर ने टेस्ट मैच से एक दिन पहले बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रैक्टिस के दौरान राहुल को चोट लगी है, लेकिन चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है। माना जा रहा है कि राहुल के अगले मुकाबले में खेलने को लेकर अंतिम फैसला मैच से पहले लिया जाएगा। उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर उनकी चोट को देख रहे हैं।

पुजारा हो सकते हैं कप्तान

बता दें कि राहुल अगर चोटिल होते हैं तो चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी मिलेगी और अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। पुजारा ने टीम में शानदार वापसी की और इस समय अच्छे फॉर्म में भी हैं।

भारत ने जीता पहला टेस्ट

भारतीय टीम ने चट्टोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button