क्रिकेटखेल

IND Vs BAN 2nd ODI : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें सकेंगे मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर यानि बुधवार को खेला जाएगा। बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत के मुंह से जीत छीन ली और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का संकट मंडरा रहा है। इस संकट को टालने के लिए भारतीय टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर, बुधवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन मैच का टॉस 11 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है।

भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज

  • पहला वनडे – बांग्लादेश 1 विकेट से जीता।
  • दूसरा वनडे – 7 दिसंबर, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका।
  • तीसरा वनडे – 10 दिसंबर, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, यासिर अली, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन ध्रुबो, इबादत हुसैन, अनामुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, नसुम अहमद और तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st ODI : रोमांचक मुकाबले में हारी भारतीय टीम, बांग्लादेश ने एक विकेट से जीता मैच

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button