
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के देवरी गांव में रविवार को दोपहर सोन नदी के किनारे नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक ससुराल घूमने आया था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नदी पर नहाने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, बबलू कोल गोहपारू थाना क्षेत्र के नवागांव का निवासी था, जिसकी ससुराल देवरी गांव में थी। कुछ दिन पहले ही वह देवरी ससुराल घूमने आया था। रविवार दोपहर को वह अपने सालों के साथ सोन नदी नहाने गया। जैसे ही उसने नदी में छलांग लगाई, लेकिन वह ऊपर नहीं आया।
एसडीआरएफ टीम ने खोजा शव
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद शहडोल से एसडीआरएफ टीम को बुलवाया गया, जिसके गोताखोर शव निकाल पाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए बुढ़ार अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सिंगरौली : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस