स्पोर्ट्स डेस्क। भारत को आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। रविवार को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी बार अंडर-19 चैम्पियन बनी, वहीं भारत का छठी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार्ली एंडरसन ने 9 ओवर मेें 42 रन देकर 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
बिखर गई भारतीय टीम
भारत को मुकाबला जीतने के लिए 254 रनों का टारगेट मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मैच की दूसरी पारी में ही लगातार विकेट लेकर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया। सुरूआती झटकों से भारतीय टीम उबर नहीं सकी और केवल 43.5 ओवरों में 174 रनों पर सिमट गई। टॉप ऑर्डर में ओपनर आदर्श सिंह को छोड़ दिया जाए तो बाकी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा। भारत के 8 विकेट महज 122 रन पर ही गिर गए थे। हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं ती। उसका पहला विकेट सैम कोन्सटास के रूप में बिना खाता खोले ही गिर गया था। इसके बाद कप्तान ह्यू वेगबेन और हैरी डिक्सन ने 78 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाल लिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का 225 तक पहुंचना भी मुश्किल दिख रहा था लेकिन उसने अंत में 253 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।
IND vs AUS U19 World Cup 2024 : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत 79 रन से हराया, बने चैंपियन, भारतीय टीम बनी उपविजेता #INDvsAUS #U19WorldCup2024Final #INDvsAUSFinal #PeoplesUpdate pic.twitter.com/24EMcQkjLG
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2024
देखिए स्कोर कार्ड
ये भी पढ़ें – IND vs AUS U19 WC Final : अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल आज, जानें संभावित प्लेइंग-11
One Comment