अंतर्राष्ट्रीयअन्यखेलताजा खबर

मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी केल्विन किपटुम की कार एक्सीडैंट में मौत, कार में सवार कोच का भी निधन

नैरोबी/कीनिया – मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी केल्विन किपटुम की कीनिया में कार दुर्घटना में मौत हो गई। वह इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार थे। रविवार को हुई इस कार दुर्घटना में उनके कोच गेरवेस हाकिजिमाना की भी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना में किपटुम गाड़ी चला रहे थे और उनकी कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गयी। किपटुम महज 24 साल के थे।

विश्व रिकॉर्ड था उनके नाम

उन्होंने एलीट मैराथन में तीसरी बार हिस्सा लेते ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अंतरराष्ट्रीय ट्रैक महासंघ विश्व एथलेटिक्स ने पिछले हफ्ते ही पिछले साल शिकागो मैराथन में बनाये गये उनके रिकॉर्ड को मंजूरी दी थी । उनकी मौत से दुखी कीनिया के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने बयान में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, कि किपटुम हमारा भविष्य था। ” पुलिस ने कहा कि उनके साथ कार में एक 24 वर्षीय महिला भी थी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें काफी चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि केलविन किपटुम ने महज 24 साल की उम्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। उन्‍होंने 8 अक्‍टूबर 2023 को शिकागो मैराथन को 2:00:35 के समय में पूरा करके मैराथन वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा था।

ये भी पढ़ें – IND vs AUS U19 World Cup 2024 : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराया, बने चैंपियन, टीम इंडिया बनी उपविजेता

 

संबंधित खबरें...

Back to top button