
उज्जैन। उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज प्राणघातक हमले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस से बचने की कोशिश में बदमाश गिरकर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि पिछले ढाई माह से फरार आरोपी सूरज उर्फ बारिक लालपुर क्षेत्र में घूम रहा है।
बदमाश के खिलाफ एक दर्जन अपराध दर्ज
बता दें कि इस पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस से बचने की कोशिश में वह गिरकर घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि बदमाश के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।
#उज्जैन : वांटेड बदमाश गिरफ्तार, #पुलिस से बचने की कोशिश में गिरकर हुआ घायल। बदमाश पर दर्ज हैं एक दर्जन से ज्यादा अपराध।@MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp#UjjainPolice #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/ivmo2tEVBf
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 25, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- VIDEO : दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, बीजेपी को बताया पाक की खुफिया एजेंसी ISI का सहयोगी