इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

VIDEO : दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, बीजेपी को बताया पाक की खुफिया एजेंसी ISI का सहयोगी

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने खुद प्रमाणित किया है कि बीजेपी उनके लिए काम करती है। बता दें कि दिग्विजय सिंह इन दिनों निमाड़ के दौरे पर हैं। वह यहां पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में रोज ही वह अलग-अलग जगहों पर मंडलम सेक्टर की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं और लगातार केंद्र की सरकार सहित राज्य सरकार पर हमले कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने यह बयान दिया है।

BJP और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI में आपसी संबंध

निमाड़ के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों सरकार पर जमकर हमलावर हैं। दिग्विजय सिंह ने अबकी बार बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में आपसी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने खुद प्रमाणित किया है कि बीजेपी उनके लिए काम करती है। दिग्विजय ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने खुद प्रमाण दिए हैं। ध्रुव सक्सेना जो बीजेपी आईटी सेल का था, वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था। वह जासूसी करने के लिए आईएसआई से पैसा ले रहा था।

दिग्विजय सिंह ने सरकार पर उठाए सवाल

बजरंग दल का नेता बलराम सिंह और उसके साथ विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता पैसे लेकर गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई को भेज रहे थे। दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन पर शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की ? क्यों उनके घर नहीं गिराए, क्यों उनकी जमानत होने दी ? मैं यह प्रश्न उनसे पूछता हूं, यही प्रश्न सिंधिया ने भी उनसे पूछे थे लेकिन अब वह उधर चले गए।

बता दें की दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में बजरंग दल को भी गुंडों की जमात कहा था। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी नए संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने पर आरोप लगाया कि उन्होंने आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है। उनके तीखे तेवर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।

दिग्विजय को PFI तो कभी गुंडा नजर आएगी नहीं : गृह मंत्री

इधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी दिग्विजय सिंह के बजरंग दल को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह को बजरंग दल तो गुण्डा नजर आएगा ही, उनको पीएफआई तो कभी गुंडा नजर आएगी नहीं। आतंकी संगठन सिमी, एचयूटी और जाकिर नाईक को लेकर भी गृह मंत्री ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें न तो सिमी गुंडा नजर आएगा और न ही एचयूटी गुंडा नजर आएगा। जाकिर नाईक उन्हें शांति दूत लगेगा। ये सब लोग उन्हें सज्जन लगते होंगे। कभी आपने दिग्विजय सिंह को पीएफआई पर बोलते देखा।

वहीं, बजरंग दल जैसे संगठनों को राष्ट्रभक्त संगठन बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जहां भी हिन्दू या राष्ट्रभक्त संगठनों की बात आएगी वहां जरूर दिग्विजय सिंह बोलते मिलेंगे। कभी पीएफआई, सिमी पर या जाकिर नाईक पर बोलते नहीं मिलेंगे।

दिग्विजय ने हमेशा अल्पसंख्यकों का अपमान किया : सनवर पटेल

मध्य प्रदेश वक्फ बॉर्ड के चेयरमैन एवं भाजपा प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अल्पसंख्यक समाज को सदैव वोट बैंक मानने और उन्हें अपमानित करने का काम किया है। कल जिस प्रकार से दिग्विजय सिंह ने बुरहानपुर में आयोजित सम्मेलन में भरे मंच से वहां के मुस्लिम भाई अबरार साहब जो कि इलेक्टेड पार्षद हैं, उनसे बदतमीजी करके उन्हें भरे मंच से नीचे उतारा। साथ ही भाई ओवेज शेख और हमारे दूसरे मुस्लिम भाइयों का दिग्विजय सिंह ने अपमान किया। जिस तरह दिग्विजय सिंह ने हमारे मुस्लिम समाज के भाइयों के साथ बदतमीजी करके मंच से नीचे उतारा यह उनका अपमान सम्पूर्ण मुस्लिम समाज का अपमान है।

सनवर पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह की ये हमेशा आदत रही है, वह लगातार हमारे मुस्लिम समाज को अपमानित करने का काम करते हैं। दिग्विजय सिंह देश के विरोध में खड़े रहने वाले लोगो के साथ हमेशा खड़े दिखाई देते है। माता-बहनों को अपमानित करने में भी दिग्विजय सिंह पीछे नहीं हटते है। सामाजिक कार्यक्रमों में भी वह लोगों को अपमानित करने से बाज नहीं आते हैं। उज्जैन में सामाजिक सम्मलेन में भाग लेने गए दिग्विजय सिंह के स्वागत के लिए समाज का जिला अध्यक्ष खड़ा होता है तो दिग्विजय सिंह उनके साथ हाथापाई करने का काम करते है। यह मामला थाने तक पहुंचता है।

ये भी पढ़ें- MP Board Results : 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, ओवरऑल रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी

संबंधित खबरें...

Back to top button