भोपालमध्य प्रदेश

एमपी : एक लाख पदों पर होनी हैं भर्तियां, 35 दिन में 1.76 लाख युवाओं ने कराया रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन

पुष्पेन्द्र सिंह, भोपाल। भोपाल के शिवाजी नगर निवासी शाश्वत कुमार ने इसी साल ग्रेजुएशन किया है। जब सुना कि सरकार भर्ती करने जा रही है तो बिना देर किए रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा लिया। समग्र आईडी भी बनवा ली है। शाश्वत अकेले युवा नहीं हैं, जिन्होंने हाल में ही रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया है।

दरअसल, युवाओं की यह उम्मीद सरकार द्वारा एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद जागी है। इसके बाद से रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए भीड़ उमड़ रही है। राज्य सरकार के रोजगार पंजीयन पोर्टल पर तीन माह में करीब 2.29 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 1,75,972 रजिस्ट्रेशन पिछले एक महीने में हुए हैं। प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 29 लाख से अधिक (25 दिसंबर 2022 तक) रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। भर्ती विज्ञापन निकलने के बाद से रोजगार कार्यालयों में हर दिन पंजीयन के लिए भीड़ जुट रही है।

रोजगार से जोड़ने कई योजनाएं भी आईं

प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के साथ बैंक से लोन लेकर MSME प्रारंभ करने की सुविधा दी गई है। हर माह रोजगार मेलों के माध्यम से निजी संस्थाओं और उद्योगों में रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके, राज्य के 53 रोजगार कार्यालयों में 29 लाख से अधिक युवाओं के नाम दर्ज हैं। रजिस्ट्रेशन कराने की रफ्तार इतनी तेज है कि 20 नवंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन संख्या 27,25,246 थी, जो 25 दिसंबर तक बढ़कर 29,01,218 हो गई। यानी, 35 दिन में 1,75,972 रजिस्ट्रेशन बढ़ गए।

सागर जिले से 3 मंत्री, यहीं सबसे ज्यादा बेरोजगार

प्रदेश के सागर जिले के रोजगार कार्यालय में सबसे ज्यादा 1,90, 216 बेरोजगार रजिस्ट्रेशन है। अहम बात ये है कि इस जिले से प्रदेश में सबसे ज्यादा 3 मंत्री हैं। ये गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत हैं।

मप्र में रोजगार की रफ्तार

  • 10 साल में सिर्फ 1,697 को नौकरी। ( स्रोत : रोजगार कार्यालय)
  • 1.90 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा वर्ष 2019-20 में।
  • 2021-22 में रोजगार से जुड़ने वालों की संख्या 1.95 लाख हुई।
  • 1.4 प्रतिशत है मध्यप्रदेश की बेरोजगारी दर।
  • 7.6 फीसदी है राष्ट्रीय बेरोजगारी दर।
  • ऑटोमोबाइल और इंजीयिरिंग सेक्टर में सर्वाधिक रोजगार।

यहां सबसे कम रजिस्ट्रेशन

जिला रोजगार पंजीयन
निवाड़ी 902
बुरहानपुर 16,389
शहडोल 16,585
ग्वालियर 18,091
बड़वानी 18,382

इन जिलों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

जिला रोजगार पंजीयन
सागर 1,90,216
भिंड 1,65,868
गुना 1,10,791
नीमच 1,08,571
बालाघाट 1,08,303

प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में अधिक संख्या में युवा पंजीयन के लिए पहुंच रहे हैं। निर्देश दिए गए हैं कि पात्रता अनुसार पंजीयन करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आए।
– संजीव श्रीवास्तव, संचालक, रोजगार संचालनालय

संबंधित खबरें...

Back to top button