मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में हार ने न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की राह कठिन कर दी है, बल्कि टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी खराब कर दिया है। मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने सात विकेट गंवाकर मैच गंवा दिया। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने लगे हैं।
गंभीर ने खिलाड़ियों की लगाई क्लास
मेलबर्न टेस्ट में हार के तुरंत बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने पूरी टीम से कहा, “अब बहुत हो गया। मैंने आपको छह महीने का समय दिया था कि आप अपने तरीके से खेलें, लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब से टीम के प्लान के अनुसार नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।”
स्टार खिलाड़ियों पर नाराजगी
गंभीर ने मैच के दौरान कुछ स्टार खिलाड़ियों के गैर-जिम्मेदाराना खेल पर नाराजगी जताई। ऋषभ पंत और विराट कोहली का लापरवाह प्रदर्शन इसका मुख्य कारण रहा। पंत ने पहली पारी में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्कूप शॉट खेलकर विकेट गंवा दिया, जबकि विराट कोहली सीरीज में बार-बार ऑफ साइड की बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए।
चेतेश्वर पुजारा की वापसी थी मांग
गौतम गंभीर ने सीरीज से पहले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी की मांग की थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस पर सहमति नहीं दी। पुजारा ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर शानदार प्रदर्शन किया था। 2018 में उन्होंने सात पारियों में 521 रन बनाए थे और 2021 में भी गाबा टेस्ट में 211 गेंदों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। गंभीर का मानना था कि पुजारा की स्थिरता टीम के लिए फायदेमंद होती।
रोहित की कप्तानी पर उठे सवाल
टीम की लगातार हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी दबाव में आ गए हैं। मेलबर्न टेस्ट में उनकी रणनीतियां सवालों के घेरे में हैं। सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के प्रदर्शन और फैसलों की आलोचना की है।
भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है। भारतीय टीम 52.78% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 66.67% अंकों के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया 61.46% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
गंभीर के कार्यकाल में बने अनचाहे रिकॉर्ड
गौतम गंभीर को पिछले साल जुलाई में हेड कोच बनाया गया था, लेकिन उनके कार्यकाल में टीम इंडिया के नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड जुड़े हैं। न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई। वहीं, 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत में पहला टेस्ट जीता।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के ऑरलियन्स में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान भीषण हादसा, वाहन ने भीड़ को कुचला, 10 लोगों की मौत
One Comment