अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीहोर : नौकरी नहीं मिलने से परेशान इंजीनियर ने पुल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक इंजीनियर ने नर्मदा नदी के पुल से कूदकर जान दे दी। बुधनी पुलिस ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियर युवक कई दिनों से डिप्रेशन में था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस को नर्मदा नदी में एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त दुर्गेश विश्वकर्मा (27) के रूप में हुई, जो नर्मदापुरम का रहने वाला था। बता दें कि युवक मैकेनिकल इंजीनियर और नौकरी की तलाश में था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक रूप से परेशान था, जिसका इलाज परिजन द्वारा कराया जा रहा था। 8 जून की शाम को युवक घर से मंदिर जाने का कहकर निकला था। घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि प्रथम द्दष्टया युवक ने नर्मदा पुल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हुई है। आज शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया।

तुर्किये में एक फैक्ट्री में विस्फोट, 5 मजदूरों की मौत

अंकारा। तुर्किये में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और इमारत का एक हिस्सा ढह गया। गवर्नर वासिप साहिन ने मीडिया को बताया कि देश की राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में सरकारी कंपनी मेकेनिकल एंड केमिकल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के परिसर में सुबह करीब 9 बजे धमाका हुआ। फैक्ट्री में विस्फोटक एवं रॉकेट बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि अनुमान है कि डायनामाइट उत्पादन के दौरान रासायनिक अभिक्रिया के कारण यह विस्फोट हुआ है। निजी एनटीवी टेलीविजन चैनल ने खबर दी है कि फैक्ट्री परिसर से धुआं उठता नजर आया। एंबुलेंस एवं दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके की वजह से आसपास की दुकानों एवं मकानों की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए। वहीं, फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों का हालचाल जानने उनके रिश्तेदार वहां पहुंचे।

उत्तरी माली में हुए हमले में संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

संयुक्त राष्ट्र। उत्तरी माली के टिम्बक्टु क्षेत्र में विद्रोहियों के हमले में संयुक्त राष्ट्र के एक शांति सैनिक की मौत हो गई। जबकि, 8 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि उस इलाके में चरमपंथी सक्रिय हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि शांति सैनिक बुर्किना फासो के रहने वाले थे और बेर कस्बे में उनके गश्ती दल को पहले ‘आईईडी’ से निशाना बनाया गया और उसके बाद उन पर हल्के हथियारों से गोलीबारी की गई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, महासचिव एंतोनियो गुतारेस और माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिमिशन के प्रमुख अल-गासिम वाने ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने माली प्रशासन से हमलावरों की पहचान करने और उन्हें तत्काल न्याय की जद में लाने की अपील की है।

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव किया गया है। सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खुद इसकी घोषणा की है। बता दें कि 2 मई को शरद पवार ने NCP प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की जिद के आगे उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था। पार्टी का यह निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है।

दक्षिणी सोमालिया में विस्फोट में 25 बच्चों की मौत

मोगादिशु। सोमालिया में कोर्योली कस्बे के पास एक खेल मैदान में आयुध में विस्फोट होने से कम से कम 25 बच्चों की मौत हो गई। जबकि, कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को घटना की पुष्टि की। कोर्योली शहर के उप जिला आयुक्त आब्दी अहमद अली ने बताया कि यह घटना बम और बारूदी सुरंग जैसे विस्फोटक अवशेषों में धमाके के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान गांव के मैदान में खेल रहे बच्चे विस्फोट की चपेट में आ गए। आयुक्त ने फोन पर बताया कि कोर्योली अस्पताल में 22 शव मिले हैं। जबकि, दो घायलों अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई। एक अन्य बच्चे की राजधानी मोगादिशु में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच है।

संबंधित खबरें...

Back to top button