राष्ट्रीय

राकेश टिकैत का ऐलान : देशभर में 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, जींद में होगी किसानों की महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश ने 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। इससे पहले जनवरी माह में ही हरियाणा के जींद में देशभर के किसानों की बड़ी महापंचायत होगी। राकेश टिकैत ने ये बात बुधवार को बठिंडा में एक समागम में कहीं।

शराब फैक्ट्री में करें सुधार : टिकैत

इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब के जीरा में चल रही शराब फैक्ट्री के प्रबंधक इसमें सुधार करें नहीं तो नहीं फैक्ट्री बंद होगी। जीरा में सभी किसान संगठन एकजुट होकर शराब फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। टिकैत ने कहा कि अगर राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

आंदोलन और राजनीति अलग-अलग है : टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी 2023 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उससे पहले जनवरी माह में ही जींद में देशभर के किसानों की बड़ी महापंचायत होगी। वहीं रोड जाम का लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इसे हम संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) में रखेंगे। टिकैत ने कहा कि आंदोलन और राजनीति अलग-अलग चीज है और आंदोलन में लाठी चार्ज और आंसू गैस एक नार्मल बात होती है।

केंद्र सरकार पर बोला हमला

टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश में पक्के तौर पर लोगों को रोजगार नहीं दिया। केवल दिखाने के लिए अग्निवीर योजना को शुरू किया गया है। ये योजना महज एक रिकॉर्ड के लिए है। देश की जनता के साथ केंद्र सरकार धोखा कर रही है। केंद्र सरकार से इस समय हर वर्ग नाखुश है और इस दौरान देश के छोटे से छोटा दुकानदार भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ है। देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के कारण देश के हालात ठीक नहीं हैं लेकिन केंद्र का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी

अन्य राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button