
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज से युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। मौत का आखिरी वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक कुछ देर लटके रहने के बाद नीचे गिर जाता है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है।
घटना का वीडियो आया सामने
पुलिस के अनुसार वीडियो 2 दिन पहले का है। 46 वर्षीय फारुख निवासी मोती तबेला ऑटो रिक्शा चलाता था। उसने ब्रिज से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फारुख आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। तभी ब्रिज से गुजर रहे सैकड़ों लोग उसे आवाज दे रहे हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़ कर उसे बचाने की कोशिश नहीं की। वीडियो सामने आने के बाद परिवार वालों ने अब तक पुलिस को इस घटना के बारे में कोई भी बयान नहीं दिए हैं। परिवार वाले यह नहीं बता रहे हैं कि फारूक ने आत्महत्या क्यों की।
#इंदौर : ब्रिज से कूदकर #युवक ने की #आत्महत्या। #मौत का आखिरी #वीडियो आया सामने, कुछ देर लटके रहने के बाद #गिरा नीचे। #ब्रिज पर खड़े #सैकड़ों_लोग भी नहीं बचा पाए युवक की #जान। #जूनी_इंदौर_थाना क्षेत्र का मामला। #suicide #Junipolicestation #IndorePolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1xbiOSWtdV
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 11, 2023