ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्पिरिचुअल टूरिज्म में बढ़ा रुझान, विदेशों से आकर युवा पहुंच रहे अयोध्या, बनारस, ओरछा और पुरी

समर वेकेशंस मनाने के लिए शहरवासियों की हेरिटेज साइट्स और तीर्थस्थलों में बढ़ रही रुचि

प्रीति जैन – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से लगातार लोगों की रुचि वहां दर्शन करने में बनी हुई है। दरअसल युवाओं का रुझान स्पिरिचुअल टूरिज्म की ओर तेजी से बढ़ रहा है। भोपाल की बात करें तो यहां से लोग सोमनाथ, जगन्नाथ धाम, स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी, केदारनाथ, कामाख्या मंदिर, तिरुपति, श्रृंगेरी मठ, हंपी, स्वर्ण मंदिर, अयोध्या, काशीविश् वनाथ, हरिद्वार, मथुरा जाना पसंद कर रहे हैं। वहीं भोपाल के रहने वाले विदेशों में बसे कई युवा भारत आकर सीधे अयोध्या पहुंच रहे हैं।

ट्रेवल एंड टूरिज्म रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 में यूपी में 32 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और आगरा पहुंचे। युवाओं का कहना है कि अब भारत में सांस्कृतिक चेतना जाग रही है और लोग अपनी जड़ों की तरफ लौटना चाहते हैं।

श्रृंगेरी मठ, चिन्मय आश्रम और स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी देखी

मुझे आध्यात्मिक जगहों को एक्सप्लोर करना ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि इससे हमें अलग- अलग संस्कृतियों को करीब से जानने का मौका मिलता है। मैं कर्नाटक में श्रृंगेरी मठ, केरल में वेल्लानाड के चिन्मय आश्रम भी गया, जहां हाल में वर्ल्ड स्पिरिचुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यहां धर्मगुरुओं ने पूरी दुनिया में शांति के लिए बात की। इसके अलावा रामानुजाचार्य स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी, हैदाराबाद भी गया और यहां भारत में अलग-अलग जगहों पर बने वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों की प्रतिकृतियां बनाईं गईं हैं, जिनकी संख्या 108 है। मैंने हर जगह देखा भारत के युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत हो रही है। -शुभम चौहान, वर्किंग प्रोफेशनल

6 साल बाद भारत आकर फैमिली के साथ अयोध्या गया

मैं 6 साल बाद भोपाल आया तो सबसे पहले परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचा। बचपन में मां के साथ कारसेवक के रूप में भी मैंने अयोध्या मंदिर के लिए चली मुहिम में भागीदारी की थी। वहां ऐसा लगा कि पूरा भारत और दुनिया यहां उमड़ी हुई है। अयोध्या राम मंदिर की वजह से आध्यात्मिक टूरिज्म में भी लोगों की रुचि बढ़ी है। -राहुल रस्तोगी, आईटी प्रोफेशनल, यूएस

यूएस से आकर अयोध्या और ओरछा में दर्शन किए

मैंने यूएस में रहते हुए ही सोच लिया था कि जल्दी से जल्दी अयोध्या पहुंचना है। मेरा भी रुझान मंदिरों और धरोहरों की तरफ बढ़ रहा है। यूएस से आकर मैं ज्यादातर मंदिरों वाली जगहों पर ही घूमने गई। -तान्या मित्तल, आईटी प्रोफेशनल, यूएस

दोस्तों के साथ ओ़डिशा के मंदिरों का किया भ्रमण

पिछले कुछ समय में मेरी रुचि देश के आध्यात्मिक स्थलों को घूमने-फिरने में बढ़ी है। मैं हाल में दोस्तों के साथ ओडिशा घूमने गया। वहां हमने दो दिन में भुवनेश्वर,पुरी, कोणार्क के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। – सनी शर्मा, वर्किंग प्रोफेशनल

संबंधित खबरें...

Back to top button