बॉलीवुडमनोरंजन

अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली साक्षी तंवर आज भी हैं कुंवारी, एंकर बन की थी करियर की शुरुआत; 900 रुपए थी पहली सैलरी

एंटरटेनमेंट डेस्‍क। इंडियन टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर का आज 50वां बर्थ डे हैं। साक्षी की गिनती उन एक्ट्रेसेस में होती है जो किसी भी कैरेक्टर के रोल में फीट हो जाती हैं। साक्षी एक ऐसी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जो अपने काम से लोगों को प्रभावित करतीं हैं। एक तरफ जहां कहानी घर-घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii) में साक्षी पार्वती बन लोगों के दिलों पर छा गई थी, वहीं दंगल में पहलवान बेटियों की मां के रोल में उन्होंने खूब तारीफ बटोरीं थीं।

अध्यक्ष तथा महासचिव भी रह चुकी हैं साक्षी तंवर

साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी 1973 में राजस्थान के अलवर में हुआ था। इनके पिता राजेंद्र सिंह तंवर एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर हैं। एक्ट्रेस ने दिल्ली की लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। वहीं अपने कॉलेज के दौरान ये ड्रामेटिक सोसाईटी की अध्यक्ष तथा महासचिव भी रह चुकी हैं।

सेल्स ट्रेनी के तौर पर भी किया काम

साक्षी तंवर पहले एक्टिंग में नहीं आना चाहतीं थीं। एक्ट्रेस पहले ताज पैलेस होटल में एक सेल्स ट्रेनी के तौर पर काम करतीं थीं। इतना ही नहीं उन्होंने एक कपड़े की कंपनी में भी काम किया था। खबरों के मुताबिक यहां पर उन्हें 900 रुपए सैलरी दी जाती थी।

दूरदर्शन में एंकर बन किया काम

साक्षी तंवर ने दूरदर्शन के शो ‘अलबेला शुरु मेला’ के लिए ऑडिशन दिया था, जहां पर साक्षी को शो में काम करने का मौका मिला। यह शो 1996 में शुरु हुआ और 2000 में ऑफ एयर हो गया था। उस दौरान साक्षी ने ‘क्राईम पेट्रोल’, ‘हीइइइइस कोई है’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ जैसे टीवी प्रोग्रामों में भी काम किया था।

कहानी घर-घर की से साक्षी को मिली घर-घर पहचान

2000 में साक्षी को ‘कहानी घर-घर की’ सीरियल में काम करने का मौका मिला। इस शो से साक्षी को घर-घर पहचान मिली पर 2008 को यह शो ऑफ एयर हो गया। 2011 में साक्षी ने अपने करियर का सबसे सफल शो ‘बड़े अच्छे लगते है’ में काम किया। इस शो ने साक्षी को टीवी जगत की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बना दिया। बता दें कि 2017 में साक्षी ने ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ शो के लिए 3 लाख रुपए शूट चार्ज किया था।

इन फिल्मों में किया काम

साक्षी तंवर ने अपने टीवी करियर के अलावा महोल्ला अस्सी, मिशन मार्स, और दंगल में भी काम किया है। 2016 में आई ‘दंगल’ फिल्म में साक्षी ने महावीर फोगाट की पत्नी का रोल निभाया था, इस रोल में साक्षी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।

आज भी कुंवारी हैं साक्षी तंवर

साक्षी तंवर ने अभी तक शादी नहीं की है, न ही इनका कोई अफेयर है और न ही कोई बॉयफ्रेंड है। बता दें कि साक्षी तंवर ने 2018 में एक 9 महीने की बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम नित्या तंवर है।

साक्षी की नेटवर्थ वर्तमान 20 करोड़ रुपए

साक्षी तंवर की नेथवर्थ वर्तमान में 20 करोड़ रुपए है। इनकी मासिक आय 30 लाख रुपए है। इनकी आय का एक बड़ा हिस्सा अभिनय से आता है और इसके आलावा एक्ट्रेस विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करती है।

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button