
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार देर रात थाटीपुर इलाके में पांच मंजिला इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। बता दें कि आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने ऑफिस में लगी थी। आग लगने के कुछ ही देर बाद पूरा ऑफिस आग की लपटों से घिर गया और पूरी इमारत में धुआं भर गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, थाटीपुर स्थित मयूर मार्केट के पास पांच मंजिला सेंचुरी अपार्टमेंट बना हुआ है। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बिल्डर का ऑफिस है। रात को जब ऑफिस बंद था, तभी अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दहशत में आए लोग, घर के बाहर निकले
आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले 16 परिवार दो घंटे तक दहशत में रहे। क्योंकि, ये लोग ऊपर ही फंसे हुए थे। बता दें कि नीचे ग्राउंड फ्लोर आग की लपटों से घिरा हुआ था, जिसके चलते ये लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे। जैसे-तैसे मशक्कत करने के बाद लोग घरों से बाहर निकले।