भोपालमध्य प्रदेश

कैबिनेट बैठक के पहले CM शिवराज की घोषणा, मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना का टीकमगढ़ से करेंगे शुभारंभ

भोपाल। नए साल में मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में शुरू हो गई हैं। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी।

कैबिनेट बैठक के पहले सीएम शिवराज ने मंत्रिमंडल के साथियों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बातया कि नए साल पर मध्यप्रदेश सरकार नई सौगात देने जा रही है। मप्र सरकार गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना का शुभारंभ कल टीकमगढ़ से किया जाएगा।

टीकमगढ़ में होगा भू-खंडों का वितरण : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मैं टीकमगढ़ गया था तो लोगों ने बताया कि उनके घर में रहने के लिए जगह नहीं है। तब मैंने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे, जिससे लोगों का अपना भूखंड हो। इसलिए नए साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी। कल का दिन गरीब कल्याण की दृष्टि से मध्य प्रदेश के इतिहास में दर्ज होगा। इस दिन से हम अपने उन गरीब भाई-बहनों को जिनके पास रहने जगह नहीं है और छोटे मकान में ही कई परिवार रह रहे हैं,निःशुल्क प्लॉट आवंटित कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि कल मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत टीकमगढ़ जिले में 10,500 परिवारों को 120 करोड़ की लागत के भू-खंडों का वितरण करेंगे। यह पट्टा पति पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें: Burhanpur News : इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पुलिया से नीचे गिरा पिकअप वाहन, 2 किसान समेत तीन की मौत; सब्जी लेकर आ रहे थे मंडी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button