जबलपुरमध्य प्रदेश

MP की पहली Virtual Reality Lab का शुभारंभ, CM शिवराज ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन; देखें VIDEO

जबलपुर। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मुख्य समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) संस्कारधानी जबलपुर के पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल पहुंचे। जहां मध्य प्रदेश के पहले वर्चुअल रियलिटी यानी वीआर लैब (Virtual Reality Lab) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को आसान और सरल तरीके से शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। वर्चुअल रियलिटी से जटिल विषय भी बच्चों के दिमाग में आसानी से बैठ जाते हैं।

जबलपुर के शासकीय मॉडल स्कूल में ‘Virtual Reality Lab’ के उद्घाटन अवसर पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, इंदु तिवारी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं सीएम ने किया भोजन

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ स्कूली विद्यार्थियों के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुद के बीच पाकर शिक्षक और विद्यार्थी खासे अभिभूत हुए।

बेटियों के लिए दिल से ये योजनाएं निकली हैं : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने विधायक और सांसद रहते हुए जनसहयोग से बेटियों का विवाह कराना प्रारंभ किया और सीएम बनते ही मैंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाया। इसके बाद लाडली लक्ष्मी तथा अन्य योजनाएं बनाकर बेटियों के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहा हूं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, लाडली लक्ष्मी, तीर्थ दर्शन जैसी योजनाएं हमने वल्लभ भवन में बैठकर नहीं बनाई, बल्कि जनता के बीच जाकर जो महसूस किया, उस पर चर्चा कर इन योजनाओं को बनाने का कार्य किया। ये दिल से निकली योजनाएं हैं।

अगले सत्र से ‘सुपर 100’ में छात्रों की संख्या होगी 500

सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम अपने सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाएं, यह समय की अब जरूरत है। वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से हम समझने की कोशिश करें, तो विषयों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। वर्चुअल रियलिटी का अलग-अलग क्षेत्रों में उपयोग कर अधिक लाभ उठाया जा सकता है।

सीएम ने कहा कि यह वर्चुअल लैब मॉडल स्कूल का बहुत महत्वपूर्ण कदम है। मैं इसके लिए विद्यालय का अभिनंदन करता हूं। साथ ही इस बात की कोशिश की जाएगी प्रदेश के अन्य स्कूलों में भी वीआर लैब की स्थापना की जाए। अगले शिक्षण सत्र से ‘सुपर 100’ में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी जाएगी तथा इस संख्या को और बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से विचार किया जाए।

ये भी पढ़ें: 74वां गणतंत्र दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में फहराया तिरंगा, CM बोले- तेजी से आगे बढ़ रहा मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें: जबलपुर में CM शिवराज : भांजियों से बोले- बेटियों के लिए धड़कता है मेरे दिल; नर्मदा महाआरती में हुए शामिल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button