ग्वालियरमध्य प्रदेश

जबलपुर में CM शिवराज : भांजियों से बोले- बेटियों के लिए धड़कता है मेरा दिल; नर्मदा महाआरती में हुए शामिल

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बुधवार शाम को पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ जबलपुर पहुंचे। इस दौरान वे दमोहनाका स्थित कुचैनी परिसर में ‘मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान एमएलबी स्कूल पहुंचे और जहां लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्‍वित भांजियों से संवाद किया। इसके बाद सीएम गौरीघाट पहुंचे, जहां नर्मदा महाआरती में शामिल हुए।

मेरी बेटियों को कभी कोई तकलीफ न हो : CM

एमएलबी स्कूल में ‘लाडली लक्ष्‍मी योजना’ से लाभान्‍वित बालिकाओं से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खून का रिश्ता भले न हो, यह हृदय का रिश्ता है। मेरा हृदय मेरी बेटियों के लिए धड़कता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी बेटियों की जिंदगी में कभी कोई तकलीफ न रहे और वे लगातार आगे बढ़े। वहीं एक छात्रा ने स्वलिखित कविता जब सीएम को सुनाई तो सीएम भावविभोर हो गए। छात्रा ने अपनी कविता में लिखा था मामा आप से खून का रिश्ता नहीं हैं फिर भी आप हमारे प्यारे मामा हो…। कविता सुन मामा (सीएम) भाव विभोर हुए।

भांजियों खूब पढ़ो-लिखो और आगे बढ़ो, फीस मामा भरेगा : CM

सीएम शिवराज ने आगे कि लाड़ली लक्ष्मी एक अद्भुत योजना है। इसमें 5वीं पास करके 6वीं में जाने पर 2 हजार रुपए, 8वीं पास करने पर 9वीं में जाने पर 4 हजार रुपए, 11वीं व 12वीं में 6 हजार रुपए तथा कॉलेज में एडमिशन लेने पर 12.5 हजार रुपए और डिग्री पूरी होने पर 12.5 हजार रुपए दिए जाएंगे। मेरी भांजियों खूब पढ़ो-लिखो और आगे बढ़ो। आपके उच्च शिक्षा तक की फीस आपका मामा शिवराज भरेगा। आपके पढ़ाई और फीस का खर्च मम्मी-पापा को उठाने की जरूरत नहीं है। आपका मामा शिवराज आपके साथ है।

इसलिए मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना बनाई : CM

मुख्‍यमंत्री बाल हृदय योजना’ से लाभान्वित बच्‍चों से संवाद करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आज अत्यधिक प्रसन्न और आनंदित हूं, क्योंकि मेरे इन बच्चों का मुख्यमंत्री बाल उपचार योजना के अंतर्गत इलाज हो गया है और अब ये सभी स्वस्थ हैं। सीएम ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। जब जन्म के समय से ही यह बात पता चलती है कि बच्चे को हृदय संबंधी परेशानी है तो हम माता-पिता की तकलीफ का अंदाजा लगा सकते हैं। इसलिए हमने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना बनाई और तय किया कि उनका इलाज सरकार कराएगी।

जबलपुर जिले में 199 बच्चों के दिल का इलाज हुआ : CM

सीएम ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि मेरे बच्चों, खूब पढ़ो-लिखो, खेलो-कूदो, आगे बढ़ो और आनंदित रहो। मेरा प्यार और आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है। मैं जिला प्रशासन, रेडक्रॉस और सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं कि आप सबके सहयोग से आज हमारे बच्चे स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं। बच्चों की सेवा भगवान की पूजा जैसी है। जबलपुर जिले में 199 बच्चों का अप्रैल 2021 से अभी तक हृदय का इलाज हुआ है और वह बच्चे पूर्णतः स्वस्थ तथा प्रसन्न हैं।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिले बाबा रामदेव, बोट क्लब पर किया योग; बोले- भोपाल का सौंदर्य बहुत अच्छा है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button