भोपालमध्य प्रदेश

हमीदिया अस्‍पताल में चाय पीने पर रोक; अधीक्षक ने जारी किया फरमान, जानिए क्‍या है मामला

भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का चाय पर चर्चा करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी ने हमीदिया परिसर में आदेश चस्पा कराए हैं, जिसमें कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में ग्रुप में चाय पीने पर रोक लगाई है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में उल्लू की तस्करी : डेढ़ करोड़ का दुर्लभ उल्लू बेचने की फिराक में थे तस्कर, आरोपियों में डिप्टी रेंजर का बेटा भी शामिल

हमीदिया अस्पताल परिसर में चस्पा आदेश।

ये लिया है अधीक्षक के आदेश में

अस्‍पताल परिसर में चस्पा आदेश में लिखा है कि अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत समस्त तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अपने कार्य समय में अपने शाखा के स्थान पर उपस्थित रहे, तथा कार्यालय के बाहर अनैतिक रूप से खड़े न रहे बाहर बैठकर वार्तालाप न करें। किसी अन्य शाखा में बिना कारण तथा बिना किसी कार्य के अतिरिक्त न बैठे यदि कोई कर्मचारी कार्यालयीन समय में बाहर खड़ा रहना, कार्य के समय बाहर समूह बनाकर चाय पीना। किसी अन्य शाखा में अनुचित बैठा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कर्तव्य का पालन न करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कुएं में मिला गर्भवती महिला और बेटी का शव; मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, सड़क पर लगाया जाम

पहले भी विवादों में आ चुके हैं डॉ. मरावी

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पहले भी विवादों में आ चुके हैं। इसके पहले उन्‍होंने अस्‍पताल में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। साथ ही पिछले कार्यकाल के दौरान वर्ग विशेष की महिलाओं पर सोशल मीडिया पर अर्नगल पोस्ट करने के मामले में विवादों में आ चुके हैं। अब एक बार फिर उनका आदेश चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : पूर्व सीएम अर्जुन सिंह समेत 2013 के बाद लगी प्रतिमाओं को हटाने का आदेश, इन पर जुर्माना

संबंधित खबरें...

Back to top button