भोपालमध्य प्रदेश

108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस का लोकार्पण, CM बोले- प्रदेश में एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर 2052 हो गई, ये लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में संजीवनी 108 मोबाइल एप का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।

‘एमपी 108 संजीवनी ऐप’

सीएम शिवराज ने भोपाल में आयोजित एंबुलेंस वाहनों के संचालन के लोकार्पण कार्यक्रम में ‘एमपी 108 संजीवनी ऐप’ का गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ लोकार्पण किया और जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

‘लाल परेड मैदान का दृश्य अद्भुत है’

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि आज लाल परेड मैदान का दृश्य अद्भुत है। एम्बुलेंस से मैदान भरा हुआ दिखाई दे रहा है। ये एम्बुलेंस के शुभारंभ का कार्यक्रम मात्र नहीं है। लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान है। कोई बीमार हुआ और समय रहते उसे इलाज मिला तो उसकी जान बचाई जा सकती है।

‘एम्बुलेंस लोगों की जिंदगी बचाती है’

सीएम शिवराज ने कहा कि संजीवनी 108 में कम समय में रिस्पांस मिलता है। अत्याधुनिक, इमरजेंसी सुविधा से लैस ये संजीवनी 108 एम्बुलेंस वाकई में संजीवनी का काम करती है। लोगों की जिंदगी बचाती है।

‘शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्’

सीएम ने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि ‘शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्’ ये शरीर माध्यम है सभी धर्मों के पालन करने का। इसलिए शरीर स्वस्थ हो।

प्रदेश में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ी

सीएम ने कहा कि बीमार कोई हो जाए तो समय पर चिकित्सा सुविधा मिल जाए। मध्यप्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार कर रही है। आज एम्बुलेंस की संख्या प्रदेश में बढ़कर 2052 हो गई है। ये लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगी। सभी जिलों में ये एम्बुलेंस भेजी जाएंगी।

पहले सरकारी अस्पतालों के लिए उपलब्ध थी एम्बुलेंस

सीएम ने कहा कि ये एम्बुलेंस पहले सिर्फ सरकारी अस्पताल के लिए उपलब्ध थी। अब ये आयुष्मान योजना के 2.82 करोड़ परिवारों को निजी अस्पतालों में भी पहुंचाने का काम करेगी। कोई नागरिक यदि उसको निजी अस्पताल में भर्ती होना है तो शुल्क देकर इस एम्बुलेंस को बुला सकते हैं।

‘ये एम्बुलेंस आधुनिक हैं’

सीएम ने कहा कि ये एम्बुलेंस आधुनिक हैं। बीमार,गर्भवती को आसानी से ले जा सकती है। घायलों को नि:शुल्क नजदीक के अस्पताल में ले जाया जाएगा। 108 हेल्पलाइन सेंटर में फोन लाइन की संख्या बढ़ाई गई है। अभी एप लॉन्च किया गया है। एप के माध्यम से भी एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी।

सीएम ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया

सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आयुष्मान योजना बनाई। जिसके माध्यम से 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी और निजी अस्पताल में नि:शुल्क करा सकते हैं। लोगों की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य नहीं हो सकता।

‘मेधावी विद्यार्थी योजना’

सीएम ने कहा कि ‘मेधावी विद्यार्थी योजना’ के तहत अगर विद्यार्थी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई करता है तो उसके हर साल की 9 लाख रुपये फीस सरकार भरती है। हम स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं, प्रदेश में हर 25 हजार की आबादी पर ‘मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक’ खोले जाएंगे।

सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे

सीएम ने कहा कि सभी जिलों में 2-2 दिन के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां कैंसर, हृदय, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों का परीक्षण और उपचार किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button