अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

पन्ना में सड़क हादसा : रेत से भरे ट्रक और बस की टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आज सुबह सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक यात्री बस सुबह पन्ना से अजयगढ़ की ओर जा रही थी। इसी बीच लगभग छह बजे विश्रामगंज घाटी के मोड़ पर बस सामने से आ रहे रेत से भरे ओवरलोड ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद घाटी में गिरने से बचाने के लिए बस को रस्सों से बांधकर पीछे खींचा गया। इस हादसे में बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घाटी में लंबा जाम लग गया, जिससे इस मार्ग पर घंटों आवागमन ठप रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

आज की अन्य खबरें…

गाजा पट्टी के दक्षिणपूर्वी शहर में इजरायली हमला, 21 की मौत, 150 घायल

गाजा गाजा शहर में राहत सहायता की प्रतीक्षा कर रहे फिलिस्तीनियों की एक सभा पर इजरायली हमले में 21 लोग मारे गए और 150 अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों ने बताया कि फिलिस्तीनियों का एक समूह सहायता प्राप्त करने के लिए गाजा में कुवैत चौराहे पर था, जब हेलीकॉप्टरों ने अपनी मशीनगनों से गोलीबारी की और सभा की ओर गोले दागे। बयान में कहा गया कि कि चुनौतीपूर्ण क्षेत्र की स्थितियों के बावजूद, मृतकों को ठीक करने और घायलों को निकालने के प्रयास जारी हैं। इसमें कहा गया है कि गंभीर चोटों के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शुक्रवार को मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि उसकी सेना ने दक्षिणी गाजा शहर में फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी की। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, ‘‘ऐसी खबरें कि आईडीएफ ने सहायता वितरण बिंदु पर दर्जनों गाजावासियों पर हमला किया, झूठी हैं।”

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास का हैदराबाद में निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हैदराबाद। भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल. रामदास का शुक्रवार को यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। रक्षा सूत्रों ने रामदास के निधन की जानकारी दी। रामदास ने दिसंबर 1990 से सितंबर 1993 तक नौसेना प्रमुख के पद पर अपनी सेवाएं दी थीं। सूत्रों ने बताया कि रामदास का बढ़ती उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी ललिता रामदास और तीन बेटियां हैं।

समस्तीपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

फाइल फोटो

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के जितवारपुर चौथ गांव निवासी हरिश्चंद्र राय घर के दरवाजे पर सो रहे थे, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button