
जबलपुर। शहर में पुस्तक मेले के बाद अब अभिभावकों की सहुलियत के लिए स्कूल यूनिफॉर्म मेला लगाया जा रहा है। इसे 15 जुलाई से लगाया जाएगा। अभिभावकों को उचित कीमत में बच्चों के लिए यूनिफॉर्म मिले इसके लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पहल शुरू की है। गौरतलब है कि जबलपुर में प्रदेश में सबसे पहले पुस्तक मेला लगा था और अभिभावकों को किताबें खरीदने पर 50 फीसदी तक छूट मिल गई थी।
नई पहल से पैरेंट्स को चुनिंदा दुकानों से महंगी यूनीफार्म खरीदने से राहत मिलेगी। यूनिफॉर्म की कीमतें अधिक होने की शिकायतें लगातार कलेक्टर के पास पहुंच रही थीं, जिसे देखते हुए उन्होंने यूनिफॉर्म मेला लगने के लिए निर्देश दिए।
भेजा गया पत्र
स्कूल प्रबंधकों को पत्र लिखकर कहा गया है कि वे स्कूल की यूनिफॉर्म के सैंपल 7 जुलाई तक उपलब्ध करा दें। आजीविका मिशन के माध्यम से इनका निर्माण-विक्रय किया जाएगा।
यूनिफॉर्म मेला लगाया जाना है, जिसके लिए स्थान तय किया जा रहा है। 15 जुलाई को इसे शुरू करना है। – दीपक सक्सेना, कलेक्टर जबलपुर