ताजा खबरराष्ट्रीय

कॉम्पिटिशन जीतने के लिए एक साथ खाई 3 इडली, अचानक सांस रुकने से चली गई जान

केरल। ओणम के मौके पर केरल के कांजीकोड गांव में इडली खाने का कॉम्पिटिशन रखा गया। ओणम के मौके पर आयोजित इस कॉम्पिटिशन ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने आए 50 वर्षीय सुरेश की गले में इडली अटकने से मृत्यु हो गई। यह घटना 15 सितंबर की है जब राज्य भर में ओणम का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था।

एक साथ खा ली तीन इडली

ओणम उत्सव के दौरान कांजीकोड गांव में युवाओं ने इडली खाने की एक कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था। कॉम्पिटिशन में शर्त यह थी कि सबसे कम समय में सबसे ज्यादा इडली खाने वाले को पुरस्कार मिलेगा। सुरेश भी इसी कॉम्पिटिशन में भाग लेने पहुंचे थे। कॉम्पिटिशन के दौरान सुरेश एक के बाद एक इडली खाने लगे ताकि विजेता बन सकें। लेकिन इसी बीच, एक साथ तीन इडली निगलने की कोशिश में अचानक इडली उनके गले में अटक गई। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी हालत गंभीर होती चली गई। डॉक्टर्स ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुरेश के परिवार में मातम छा गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। ओणम के दिन हुई इस दुखद घटना ने गांव और परिवार दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें- गार्ड को ₹70 हजार सैलेरी देता कौन है… कर्नाटक के तीन लड़कों ने किया सोर्स का खुलासा

संबंधित खबरें...

Back to top button