मयूरभंज। ओडिशा के मयूरभंज में 10 किलो मटन का भोज नहीं देने पर एक बुजुर्ग महिला की लाश दो दिन तक पड़ी रही और उसका अंतिम संस्कार नहीं हुआ। बता दें, मयूरभंज के तेलाबिला गांव में 70 साल की सोमबारी सिंह का शनिवार को निधन हुआ था। गांव में अंतिम संस्कार में सामूहिक भोज देने की प्रथा है।
इसी के तहत ग्रामीणों ने 10 किलो मटन के भोज की मांग की, लेकिन पैसों की कमी की वजह से बेटे ने असमर्थता जताई। जब कोई कोई समाधान नहीं दिखा, तो मृतका के बेटे ने ग्रामीणों की मांग मानी और सामूहिक भोज के लिए मटन उपलब्ध कराया। इसके बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
ग्रामीण थे नाराज : ग्रामीणों के अनुसार इस परिवार में पहले दो शादियां हुईं, लेकिन कोई दावत नहीं दी गई थी, इसलिए उन्होंने गुस्से में 10 किलो मटन की मांग रखी थी।
One Comment