ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : ग्वालियर में केमिकल से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान

ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र में एक केमिकल से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में केमिकल भरा होने के कारण चंद मिनट में ही ट्रक खाक हो गया। ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और क्लीनर के साथ कूदकर अपनी जान बचाई। ये घटना बुधवार तड़के घाटीगांव टोल के पास की है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक एचआए 55 टी-9934 हरियाणा के गुरुग्राम से केमिकल भरकर विजयवाड़ा के लिए मंगलवार सुबह निकला था। इस ट्रक को बृजेश शिवहरे चला रहा था। बुधवार तड़के 5 बजे के लगभग जब ट्रक आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनिहार टोल पार कर घाटीगांव क्षेत्र में पहुंचा तो ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते चंद मिनट में आग पूरे ट्रक में फैल गई। इस दौरान ट्रक चालक बृजेश ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर अपने साथी के साथ कूद गया।

ट्रक में भरा पूरा केमिकल हुआ खाक

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल दस्ते को सूचना दी गई। दमकल दस्ता फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचा और पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक आग में ट्रक में भरा पूरा केमिकल जल चुका था। बताया जा रहा है कि ट्रक में 50 लाख रुपए का माल भरा था। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है, लेकिन दकमल दस्ते ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

ये भी पढ़ें: आष्टा-शुजालपुर हाईवे पर आग का गोला बनी कार, देखते ही देखते जलकर हुई खाक; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button