ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदी के पास मिली चरस, सप्लाई करने वाले दो जेल प्रहरी निलंबित

ग्वालियर केंद्रीय जेल में जेल प्रहरी ही कैदियों को चरस, गांजा, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू उपलब्ध करवा रहे थे। कैदी के पास से दो दिन पहले जब चरस मिली तब उससे पूछताछ की गई तो उन्होंने दो जेल प्रहरियों के नाम लिए। जब जेल प्रहरियों की तलाशी ली तो एक के पास से रुपए और दूसरे के पास से गांजे की पुड़िया बरामद हुई। जेल अधीक्षक ने दोनों प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।

जेल में कैदी चरस के साथ पकड़ाया

जेल अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि मंगलवार को कैदी इकबाल चरस के साथ जेल के अंदर पकड़ा गया। जेल की दीवार के पास से वह बोरे में सामान समेटते पकड़ा गया था। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चरस मिली। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया- जेल प्रहरी दिनेश यादव और मनोज राजौरिया से उसने चरस मंगवाई थी।

जेल प्रहरियों क पास नकदी और गांजा मिला

जेल प्रहरियों की तलाशी ली गई तो एक के पास से 7900 रुपए और दूसरे के पास से गांजे की पुड़ियां मिली जिसमें 350 ग्राम गांजा था। तत्काल दोनों को निलंबित किया गया। इसके बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस को एफआईआर के लिए पत्र लिखा गया। अधीक्षक सरवैया ने बताया इन दोनों ने जूते में पैसे व गांजा छिपा रखा था।

ये भी पढ़ें: पिस्टल के साथ नजर आई भोपाल सांसद Pragya Thakur, जान से मारने की मिली थी धमकी, देखें VIDEO

एफआइआर नहीं हुई दर्ज

मंगलवार को ही बहोड़ापुर थाना पुलिस को जेल प्रबंधन की ओर से पत्र लिख दिया गया था। लेकिन एफआईआर नहीं हुई। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। जेल में नशे के सामान से लेकर मोबाइल और अन्य सामान सप्लाइ हो रहा है। जेल प्रबंधन इसे रोकने में नाकाम है। जेल में पहले मोबाइल, नशे का सामान मिल चुका है। कट्टन भी पकड़े जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: VIDEO : आदिवासियों के साथ झूमे CM शिवराज, द्रोपर्दी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर किया आभार कार्यक्रम

मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button