बॉलीवुडमनोरंजन

चंकी पांडे का बर्थडे आज: बांग्लादेश के ‘अमिताभ बच्चन’ कहे जाते हैं एक्टर, 1987 में फिल्म आग ही आग से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में काम करते हुए चंकी पांडे ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर तरह के कई दमदार रोल में काम किया है। वो एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ साइड हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई। वो बॉलीवुड में भले ही फ्लॉप हो गए हों, लेकिन वो बंगलादेशी फिल्मों के पॉपुलर स्टार है। उन्हें वहां की फिल्मों का अमिताभ बच्चन तक कहा जाता है।

अंतिम संस्कार में शामिल होने का मिला ऑफर

साल 2009 में एक मुलुंद की बिजनेसमैन फैमिली ने चंकी को उस परिवार के वारिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था। एक इंटरव्यू में चंकी ने बताया कि “वह लोग चाहते थे कि मैं जाकर थोड़ा रोना-धोना करूं और इसके बाद पूरे अंतिम संस्कार में चुप-चाप एक कोने में खड़ा रहूं। ताकि लोगों को ऐसा लगे कि उनके परिवार ने फिल्मों में भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है और इस वजह से वह कुछ लोगों की उधारी अभी नहीं दे पाएंगे। चंकी पांडे को इस अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पांच लाख रुपए का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने ये ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि उनकी फैमिली की हालत देखते हुए अपनी जगह एक रिप्लेसमेंट भेज दिया था।

साइड एक्टर बनकर रह गए चंकी पांडे

मुंबई में जन्में चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। इसी स्कूल में अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे थे वो अक्षय के सीनियर हुआ करते थे। चंकी पांडे ने साल 1987 में फिल्म आग ही आग से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने काम किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार कई मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया। 1988 में चंकी को फिल्म तेजाब में बतौर सह कलाकार उन्हें काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें सपोर्टिंग एक्टर के रोल ही ऑफर होने लगे।

बंगलादेशी फिल्मों के ‘अमिताभ बच्चन’

बॉलीवुड में मिल रहे सपोर्टिंग रोल से परेशान होकर चंकी पांडे ने बंगलादेशी फिल्मों की ओर रुख किया। चंकी पांडे ने ‘स्वामी केनो आसामी’, ‘बेश कोरेची प्रेम कोरेची’ और ‘मेयेरा अ मानुष’ जैसी सुपर हिट फिल्में दी और वो वहां के अमिताभ बच्चन बन गए।
इसके बाद चंकी पांडे ने एक बार फिर बॉलीवुड का रुख किया। चंकी पांडे साल 2003 में फिल्म कयामत में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल किया था। इसके बाद वो पेइंग गेस्ट और हाउस फुल जैसी फिल्मों में भी दिखे। चंकी पांडे मुंबई में अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। वहीं उनकी बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button