
विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विदिशा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे। विदिशा के एसएटीआई कॉलेज पर बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों नेता बुधवार को विदिशा की पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेले के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मंच पर ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे। एसएटीआई कॉलेज से पुरानी कृषि उपज मंडी तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया।
रोड शो का जगह-जगह स्वागत
रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का जमकर स्वागत किया गया। रोड शो करने के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री विदिशा पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने विदिशा जिले को लगभग 174 करोड़ रुपए की सौगातों से नवाजा। साथ ही 45 को पीएम आवास गृह प्रवेश कराया। वहीं लगभग 11000 नवीन आवास जो स्वीकृत हुए हैं उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री की तारीफ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरे मंच से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की खूब तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान देश के यशस्वी कृषि मंत्री हैं, जिनकी वाणी में सरस्वती का वास है। वहीं भरे मंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें अभी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, जिनके घर अभी भी कच्चे हैं। उनका सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया गया है, उनके मकान भी कच्ची नहीं रहेंगे। जल्द ही सर्वे करा कर उन्हें भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
(इनपुट – रामकुमार तिवारी)