
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा शुरू हो गई है। मंगलवार (9 मई) को सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचने पर उन्हें पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया। पेशावर, इस्लामाबाद , लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है।
पीटीआई नेता का आरोप- इमरान खान को पीटा गया
इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पूरे देश में पार्टी समर्थकों से विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मुलाकात इमरान खान से नहीं कराई जाएगी। कुरैशी ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के समय इमरान खान को पीटा गया। हिंसा के चलते धारा 144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
#पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री #इमरान_खान को #इस्लामाबाद_हाईकोर्ट से किया गिरफ्तार। इमरान खान हाईकोर्ट कई मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे।
(वीडियो सोर्स: पीटीआई का ट्विटर हैंडल।)#Pakistan #ImranKhan #ImranKhanArrested #Islamabad #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cs01uWAHuL— Peoples Samachar (@psamachar1) May 9, 2023
इमरान पर दर्ज हैं कई मामले
इमरान खान पर राजद्रोह राजद्रोह, आतंकवाद, और हिंसा भड़काने जैसे आरोप लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इमरान लाहौर से इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने आए थे। जब वे अदालत में बायोमेट्रिक प्रक्रिया कर रहे थे, तभी सेना के जवानों ने कोर्ट की खिड़की को तोड़, वकीलों और सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद खान को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है।
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?
इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। आरोप है कि इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया कराई थी। इसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी का ऑडियो भी लीक हुआ था। इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सामने आई थी।
ये भी पढ़ें- VIDEO : पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद HC के बाहर पाक रेंजर्स ने किया अरेस्ट