बॉलीवुडमनोरंजन

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर का शिकार हैं ये सेलेब्स, किसी को पैर तो किसी को है धूल साफ करने की आदत

मुंबई। ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर (Obsessive-Compulsive Disorder or OCD) एक मनोवैज्ञानिक समस्या है। जिसमें लोग एक ही काम को बार-बार दोहराते हैं और जब तक वह काम पूरा ना हो जाए तब तक उन्हें चैन नहीं आता। इस डिसऑर्डर के चलते कुछ लोग एक ही काम को बार-बार करने लगते हैं जैसे- हाथ धोना, चीजों को गिनना, किसी चीज को बार-बार चेक करना आदि। इस समस्या से कई बॉलीवुड सितारे भी ग्रसित हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण: खुद की चीजे बिखरने का डर

दीपिका चाहे अपने घर हों या कहीं और हों अगर वहां चीजें व्यस्थित ढंग से नहीं है तो वह खुद ही चीजों को ऑर्गनाइज करना शुरू कर देती हैं. ऐसा दीपिका सिर्फ अपने घर पर ही नहीं करती बल्कि जब अपने दोस्तों के घर जाती हैं और अगर उन्हें कोई चीज ईधर उधर बिखरी दिखे तो वह उसे समेटना शुरू कर देती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान फरहान ने बताया था कि OCD के कारण उन्हें बिखरी हुई चीजें अच्छी नहीं लगती।

विद्या बालन

धूल मिट्टी बर्दाशत नहीं कर पाती विद्या

विद्या बालन को सफाई करना बहुत पसंद हैं और वो चाहे उनका घर हो या वैनिटी वैन, विद्या को हर जगह साफ सुथरी चाहिए। अगर उन्हें अपने आस-पास या घर में जरा-सी भी धूल दिख जाए तो वह तुरंत उसे साफ करने में लग जाती हैं। इतना ही नहीं, विद्या को घर में किसी का चप्पल पहनकर घूमना भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता है।

करीना कपूर

वेट गेन होने से परेशान हो जाती हैं करीना

करीना कपूर अपने वेट और वजन को लेकर काफी सजग हैं और जैसे ही उनका वजन या वेट बढ़ता हैं, उन्हें उसे कम करने का फितूर स्वर हो जाता है और फिर वह बहुत ज्यादा योग और एक्सरसाइज करने लग जाती है। करीना ने ही इंडस्ट्री में ‘साइज जीरो’ ट्रेंड पेश किया था।

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर को नहीं पसंद बिखरा सामान

दीपिका पादुकोण की तरह फरहान अख्तर भी चीजों को सलीके से रखना पसंद करते है और अगर चीजें बिखरी पड़ी हो, तो उन्हें खुद अपने हांथो से सही करते हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने इस बारे में बताया था। उन्होंने चैट शो के सेट पर एक तकिए की ओर भी इशारा किया जिसने उन्हें परेशान किया था क्योंकि वह जगह पर नहीं था।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना को है बार-बार हाथ धोने की आदत

आयुष्मान खुराना को सफाई और साफ रहने का वहम है जिसके कारण वो अपने हाथ और नाखुनो को बार-बार साफ करते रहते है चाहे उनके हाथ और नाखून साफ ही क्यूं ना हो। एक्टर अपने दांतों के स्वास्थ्य को लेकर भी काफी चिंतित रहते हैं। वह दिन में लगभग 3-4 बार ब्रश करते हैं और अपने साथ डेंटल किट ले जाना कभी नहीं भूलते।

सनी लियोनी

सनी लियोनी: पैरों को धोने की धुन

सनी को ‘फीट हाइजीन’ का पागलपन है। उन्हें अपने पैर हर समय साफ चाहिए होते हैं और वो हर 15 मिनट में पैर धोती हैं। इतना ही नहीं, शूटिंग के दौरान भी अगर उनके पैर गंदे हो जाए तो वो उन्हें साफ करने लग जाती हैं।

अजय देवगन

अजय देवगन: उंगलियां नहीं होना चाहिए खराब

अजय को स्मेल करने वाली उंगलियां बिलकुल पसंद नहीं इसलिए वह अपने हाथों-पैरों की सफाई का खास ख्याल रखते हैं। वो हाथ से खाना तक नहीं खाते और इसके लिए चम्मच या छुरी का इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं, इसके कारण वो किसी से हाथ मिलाना भी पसंद नहीं करते।

प्रिटी जिंटा

प्रिटी जिंटा: बाथरूम की सफाई को लेकर हैं ऑब्सेस्ड

प्रिटी बाथरूम की सफाई को लेकर इतनी ऑब्सेस्ड है कि वो अगर किसी के घर भी जाती है तो वहां सबसे पहले बाथरूम की सफाई चेक करती हैं। फिर चाहे वो होटल का कमरा हो या वैनिटी वैन।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा: कटलरीज और नैपकिन्स अरेंज

प्रियंका चोपड़ा भी इसी डिसऑर्डर के शिकार हैं। उन्हें कटलरीज और नैपकिन्स अरेंज करने की अजीब सी आदत है। अगर वो किसी भी पार्टी को होस्ट करती हैं तो ज्यादा वक्त कटलरीज और नैपकिन्स को जमाने व मैच करने में लगा देती हैं।

अली फजल

अली फजल को पसंद है गर्म कॉफी

अली फजल को गर्म कॉफी ही चाहिए और अगर उन्हें ठंडी कॉफी मिल जाती है तो वो खुद से गर्म करके पीते है।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह: ओवर डियो लगाने की आदत

रणवीर को बहुत ज्यादा डियो, हैंड सेनिटाइजर और कोलोन का इस्तेमाल करने की आदत है। उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी इससे कभी-कभी चिढ़ जाती हैं।

इमरान खान

इमरान खान: चम्मच और प्लेटों पर ना हो कोई दाग

इमरान खान, खाना खाने से पहले वे खुद अपनी प्लेट और स्पून कई बार साफ करते हैं। यही नहीं, अगर उन्हें थोड़ी भी गंदगी दिख जाए तो वह इसे खुद साफ करने लग जाते हैं।

सैफ अली खान

सैफ अली खान: बाथरुम में लाईब्रेरी और टेलीफोन एक्सटेंशन

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का ओब्सेशन तो इस हद तक बढ़ा हुआ है कि वह घंटों तक बाथरूम में बैठ सकते हैं। उन्हें वहां समय बिताना इतना पसंद है कि उनके बाथरुम में एक लाईब्रेरी व टेलीफोन एक्सटेंशन भी है।

सलमान खान

अलग-अलग तरह के साबुन का है शौक

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को हर तरह के साबुन का शौक है। हाथ से बने, डिजाइनर से लेकर हर्बल वाले तक, सलमान यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके पास ये सभी हों। उन्हें बॉलीवुड में सबसे अच्छा महकने वाला आदमी कहा जाता है।

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल: बैग इकट्ठे करने की सनक

अमीषा पटेल को बैग इकट्ठा करने की सनक है। उनके पास कई बैग हैं। इतना ही नहीं, वो हफ्ते में एक दिन खुद अपने सारे बैग्स की सफाई करती हैं।

बिहेवियर थेरेपी की मदद से दूर करें ओसीडी

बिहेवियर थेरेपी की मदद से ओसीडी की समस्या दूर की जा सकती हैं। इस थेरेपी के अंतर्गत रोगी को शांत रहने वाले व्यायाम और इन विचारों से मुक्त होने के लिए कुछ तकनीकें सिखाई जाती हैं। हालांकि गंदगी संबंधी विचारों के मामले में रोगी को उससे दूर रहने के लिए कहा जाता है, ताकि वह धीरे-धीरे इन विचारों से मुक्ति पाना सीख जाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button