भोपालमध्य प्रदेश

फंदे पर लटकी थी लड़की, मां ने रात में देखा तो पास जाकर बोलीं- तुम यहां क्यों खड़ी हो बिटिया

भोपाल के मिसरोद इलाके का मामला, रात ढाई बजे मां की नींद खुली तो पता चला

भोपाल। राजधानी के मिसरोद इलाके में 24 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की के पिता रेलवे में अफसर हैं और मां नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल हैं। शुक्रवार रात ढाई बजे मां की नींद खुली तो उन्हें लगा कि बेटी खड़ी है। इस पर उन्होंने कहा कि बिटिया तुम यहां क्यों खड़ी हो? इसके बाद पास में पहुंची तो चीख निकल गई। बेटी फंदे पर झूल रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला।

मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक, रोहताश भटनागर डीआरएम कार्यालय में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के तौर पर पदस्थ हैं। उनकी पत्नी एक नर्सिंग कॉलेज में प्राचार्य हैं। वे परिवार समेत ईडन पार्क कॉलोनी में रहते हैं। उनकी बेटी यशी भटनागर (24 साल) ने देर रात सुसाइड कर लिया।

पबजी खेलते वक्त 11वीं के स्टूडेंट की मौत, अचानक चीखा और जान चली गई, दो दिन में तीसरा मामला

मां की नींद खुली तो बेटी को फंदे पर लटके देखा

रोहताश का कहना था कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे पत्नी और बेटी के साथ खाना खाया। इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए। रात करीब ढाई बजे पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने बेटी के कमरे का दरवाजा खुला देखा। इस पर वे तलाश करने लगी तो उन्हें कमरे में यशी नजर आई। उन्हें लगा कि बेटी खड़ी है। मां ने पूछा- बेटी यहां क्यों खड़ी हो, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके पास पहुंची तो यशी दुपट्टे के फंदे से फांसी पर लटकी थी।

पिता ने पुलिस को रात में ढाई बजे सूचना दी

रात करीब ढाई बजे डायल- 100 को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त कर लिया। कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अभी यह पता नहीं चल सका है कि आखिर यशी ने सुसाइड क्यों किया। यशी कॉलेज में पढ़ रही थी, लेकिन वह क्या कोर्स कर रही थी, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान होने के बाद ही कारण का पता चल सकेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button