भोपालमध्य प्रदेश

स्वाइन फ्लू से मप्र में पहली मौत, बीना के गल्ला व्यापारी की 22 अगस्त को हुई मौत, 10 दिन बाद आई रिपोर्ट

2019 में स्वाइन फ्लू के 720 पॉजिटिव मिले थे और 165 मरीजों की मौतें हुईं थी। हालांकि 2020 में सिर्फ 20 पॉजिटिव मिले और स्वाइन फ्लू पॉजिटिव एक मरीज की मौत हुई थी।

भोपाल।कोरोना के मामले अभी ठीक तरीके से थमना भी शुरू नहीं हुए हैं कि अब प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। ताजा मामला प्रदेश के बीना से जुड़ा है, जहां रहने वाले एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। करीब आठ महीने बाद प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। करीब दस दिन पहले एक 45 वर्षीय मरीज की मौत होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मचा हुआ है।

स्वाइन फ्लू का ये प्रदेश का पहला मामला है इससे पहले 2019 में स्वाइन फ्लू के 720 पॉजिटिव मिले थे और 165 मरीजों की मौतें हुईं थी। हालांकि 2020 में सिर्फ 20 पॉजिटिव मिले और स्वाइन फ्लू पॉजिटिव एक मरीज की मौत हुई थी। अब थर्ड वेव के पहले स्वाइन फ्लू के पहले मरीज की मौत के बाद हडकंप मचा हुआ है।

कई यात्रा से लौटा और हुआ बीमार

मृतक के साले कपिल चौदहा ने बताया कि उसके जीजाजी सागर जिले के बीना में गल्ला व्यापारी थे। वे अगस्त के दूसरे हफ्ते में राजस्थान, उत्तरप्रदेश के कई स्थानों की यात्रा करके लौटे और बीमार पड़ गए। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही थी। 17 अगस्त को उन्हें सागर के अस्पताल में भर्ती कराया जब आराम नहीं मिला तो भोपाल लेकर आए और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनके डेंगू, कोविड सहित तमाम जांचें कराई गईं। 22 अगस्त को उनकी मौत हो गई। लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये जानकारी नहीं मिली कि उनकी रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरीज के स्आव ( एसडब्ल्यू 012) की जांच गांधी मेडिकल कॉलेज की स्टेट वायरोलॉजी लैब में कराई गई है। जहां इसमें एच1एन1 वायरस की पुष्टि हुई।

दो साल पहले शहर में वायरस का कहर

बीते सालों के आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू का वायरस हर साल सक्रीय होता है। दो साल पहले 2019 और 2015 में शहर में स्वाइन फ्लू ने जमकर कहर बरपाया था। 2019 में शहर में स्वाइन फ्लू के 255 मरीज सामने आए थे जिसमें से 52 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। वहीं 2015 में 750 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए और 78 मरीजों की मौत हो गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button