
हेमंत नागले, इंदौर। रामनवमी के दिन स्नेह नगर के श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने की घटना में 36 लोगों की मौत हुई थी। जिस मंदिर में यह हादसा हुआ, वहां पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को भी पहुंचना था। उन्हें मंदिर में चल रहे हवन में शामिल होना था, लेकिन वह 10 मिनट लेट हो गए। इसी बीच हादसा हो गया। बता दें कि घटना के बाद सबसे पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों में विधायक आकाश विजयवर्गीय शामिल थे।
खुद बताई हवन में पहुंचने की बात
विधानसभा क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय मंगलवार को राजवाड़ा स्थित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बेलेश्वर महादेव धाम, जहां बावड़ी हादसा हुआ 10 मिनट बाद मैं भी वहां पहुंचने वाला था और हवन में शामिल होने वाला था। यदि मैं हवन में शामिल हो जाता तो शायद दूसरा ही घटनाक्रम होता। लेकिन, भगवान ने मुझे 10 मिनट रोक दिया और कुछ देर बाद ही मेरे पास हादसे की खबर आ गई।
घटनास्थल पर पहुंचकर जो हादसा देखा, वह बड़ा डराने वाला था। आकाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने नगर निगम से लेकर सभी अधिकारियों को मौके पर जाने को कहा और 20 मिनट बाद वह भी मौके पर पहुंच चुके थे।
#इंदौर : #बेलेश्वर_महादेव_झूलेलाल मंदिर हादसे के मृतकों को #श्रद्धांजलि देने राजवाड़ा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इसमें विधायक #आकाश_विजयवर्गीय आए और श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा- मैं भी वहां पहुंचने वाला था, 10 मिनट लेट हुआ।
#Shradhanjali #Homage @AkashVOnline#Indore… pic.twitter.com/Vu4pPGI52y— Peoples Samachar (@psamachar1) April 4, 2023
दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए यह भी कहा कि मैं जल्द इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करूंगा। वहीं नगर निगम द्वारा कुछ अधिकारियों पर जरूर कार्रवाई की गई है। लेकिन, इसमें मजिस्ट्रियल जांच होने के बाद आगे की ठोस कार्रवाई होगी। विजयवर्गीय ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप को सरासर नकारते हुए कहा है कि मुझे यह जानकारी नहीं है कि कांग्रेस के नेताओं ने मुझसे इस्तीफा मांगा है।
लोगों ने कहा- विधायक बावड़ी हवन में पहुंचने वाले थे
इधर, इलाके के लोगों की बात मानें तो विधायक आकाश विजयवर्गीय इस बावड़ी हवन में पहुंचने वाले थे। लेकिन, वह नहीं पहुंचे, नहीं तो कोई दूसरा ही हादसा हो सकता था। वहीं मौके पर पहुंचे सभी मंत्रियों और अधिकारियों ने जहां नगर निगम अधिकारियों के साथ बावड़ी हादसे में कई लोगों को बचाने की कोशिश की। वहीं मंगलवार को राजवाड़े पर एक श्रद्धांजलि समारोह के दौरान आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया से यह बात कही।
#इंदौर : हवन कार्यक्रम में विधायक #आकाश_विजयवर्गीय भी शामिल होने वाले थे। बावड़ी हादसे के 10 मिनिट पहले किसी काम के कारण पहुंचने में हुई देरी, नहीं तो वह भी हादसे का शिकार हो जाते।@AkashVOnline#Indore #Mandirhadsa #RamnavmiHadsa #MPPolice #IndoreTemple #IndoreTempleCollapse… pic.twitter.com/zB1IXQQwyL
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 4, 2023
ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा : 1972 में भी 12 वर्ष के मासूम की डूबने से हुई थी मौत, इसके बाद स्लैब डालकर बना दिया मंदिर