
मध्यप्रदेश के धार जिले में धरमपुरी क्षेत्र अंतर्गत भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम से लीकेज का मामला सामने आया है। प्रशासन ने एहतियातन 13 गांवों को खाली कराया है। इसके चलते राजस्थान को जोड़ने वाले मुंबई-आगरा फोरलेन, धार-मानपुर मार्ग सहित धार को मुंबई-आगरा मार्ग से जोड़ने वाले सड़क मार्ग को भी बंद किया गया है। बता दें कि डैम में दरार की खबर से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
कई गांवों में अलर्ट जारी
जानकारी के मुताबिक, कारम नदी पर बने डैम का निर्माण 304 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। लेकिन, अब इसको लेकर ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। धरमपुरी तहसील के आसपास कोठीदा, भारुडपुरा, इमलीपुरा, भांडाखो, दुगनी,डेहरिया, सिमराली, सिरसोदिया, लालबाग, वासवी, बलवारी, नापी दहीवर, बेगन्दा ग्राम तथा महेश्वर तहसील के गड़ी, मेलखेड़ी ,मोयदा, कांकरिया, मिर्जापुर में अलर्ट जारी किया गया है। NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है।
डैम के किनारे से धंसकने लगी मिट्टी
कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम से पानी का रिसाव बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह भारी मात्रा में बांध के एक तरफ की मिट्टी बह गई। मिट्टी से बनी डैम की वॉल का बड़ा हिस्सा भी धंसक गया। बता दें कि प्रशासन आसपास के घरों को खाली करवा रहा है। वहीं, डैम की मरम्मत का काम भी तेजी से शुरू हो चुका है।
जल संसाधन मंत्री मौके पर पहुंचे
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि डैम की दो स्तर पर जांच होगी। एक प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जांच करेगी, दूसरी टीम में तकनीकी विशेषज्ञ इसकी गुणवत्ता और निर्माण कार्य की जांच करेंगे।
#धार जिले में कारम नदी पर बने #बांध में लीकेज, तीन गांव के लोगों को किया अलर्ट, #धामनोद – #बड़वाह मार्ग का #ट्रैफिक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। देखे #वायरल_वीडियो@NHAI_Official #PeoplesUpdate #Dam pic.twitter.com/PtfvXCdcti
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 12, 2022