
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में बुधवार रात टेंट हाउस में आग लगने की घटना सामने आई है। शाहपुर के विश्वसुधा मंगल परिसर के पास स्थित सप्तश्रृंगी टेंट हाउस में लगी भीषण आग। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए की टेंट सामग्री जलकर खाक हो गई। घटना कल रात लगभग साढ़ 8 बजे की बताइ जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
#बुरहानपुर : शाहपुर के विश्वसुधा मंगल परिसर के पास #टेंट_हाउस में लगी भीषण #आग। लाखों रुपए की टेंट सामग्री जलकर खाक।#Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ySZ7RO73om
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 9, 2023
कैसे लगी आग ?
टेंट व्यवसाय संतोश सोनावणे के मुताबिक, टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट की चिंगारियां आगजनी में तब्दील हो गई। आग ने ऐसा तांडव मचाया कि आसपास के रहवासियों में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। फायर फाइटर और स्थानीय लोगों की मदद से आग की लपटों पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक टेंट सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
(इनपुट – हेमंत नागले)