ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का पुल गिरा, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आणंद। गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। ब्रिज के मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। आणंद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू किया गया।

माही नदी के पास हुआ हादसा

हादसे पर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि सोमवार शाम को माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है। एक मजदूर को बचा लिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है।

2 लोगों के दबे होने की आशंका

आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक जीजी जसानी ने बताया कि वासद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसमें लोहे की जाली गिरने से तीन से 4 लोगों के दबने की सूचना मिली थी। दो लोगों को बचा लिया गया है। अभी दो और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

20 में से 12 पुलों का निर्माण पूरा

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत गुजरात में 20 नदी पुलों में से 12 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने हाल ही में बताया कि नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो गया है, जिससे परियोजना के पुल निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

508 किलोमीटर लंबा बुलेट ट्रेन गलियारा

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए कुल 508 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जा रहा है, जिसमें से 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात में और 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 12 स्टेशनों की योजना है, जिनमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती शामिल हैं।

परियोजना की विशेषताएं और प्रगति

यह बुलेट ट्रेन गलियारा भारत का पहला हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट है, जिसे आधुनिक तकनीकों के साथ विकसित किया जा रहा है। परियोजना का उद्देश्य मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को घटाकर लगभग 2-3 घंटे करना है, जिससे देश की आर्थिक गतिविधियों में और तेजी आएगी। NHSRCL ने बताया कि पुल निर्माण का काम समय पर पूरा करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और परियोजना के अन्य हिस्सों में भी तेजी से काम हो रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button