क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs SA : जबरदस्त कैच का शिकार हुईं स्मृति मांधना, 71 रन बनाकर पवेलियन लौटीं

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं। दोनों के बीच वर्ल्ड कप का 28वां मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मिताली राज 61 गेंद में 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ देने हरमनप्रीत कौर आईं हैं। कौर ने 3 गेंद में 2 रन बनाए हैं। 33 ओवर में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं।

स्मृति मंधाना 71 रन बनाकर आउट हुईं

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शानदार पारी 71 रनों पर खत्म हुई। उन्हें मासाबाटा क्लास ने ट्राइऑन के हाथों कैच कराया और भारत का तीसरा विकेट गिर गया। स्मृति ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

स्मृति मंधाना का अर्धशतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर की 22वीं फिफ्टी है। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

शेफाली का अर्धशतक

18 साल की शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने चौके के साथ 40 गेंदों में करियर की तीसरी फिफ्टी पूरी की।

दोनों टीमें

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, सुने लूस (कप्तान), मिग्नोन डू प्रीज, मरीजान काप, क्लो ट्राईऑन, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, मसाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका।

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs BAN : बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल के रास्ते खुले, पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

झूलन गोस्वामी चोट की वजह से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी चोट की वजह से मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत हुई है। उनकी जगह टीम में मेघना सिंह की वापसी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button