इंदौरमध्य प्रदेश

शाजापुर में कर्ज से परेशान बाप-बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी की, पत्नी की बेटे ने बचाई जान

सब्जी बोने के लिए साझेदार के साथ जमीन लीज पर ली थी, विवाद होने पर साझीदार ने शामिल नहीं किया

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कर्ज से परेशान एक किसान और उसकी बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी भी जहर खाने वाली थी, मगर बेटा पुडिया लेकर भाग गया। इससे उसकी जान बच गई। घटना शाजापुर से 3 किलोमीटर दूर स्थित सांपखेड़ा गांव की है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

शाजापुर निवासी सुशील अग्रवाल की सांपखेड़ा गांव में 4 बीघा खेती की जमीन है। इसे ईश्वर सिंह (40 साल) और गुड्डू खां ने सब्जी बोने के लिए लीज पर लिया था। मगर, बुवाई के चार महीने बाद ही गुड्डू और ईश्वर में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद गुड्डू अकेले ही सब्जी तोड़कर बेचने लगा। उसने ईश्वर को खेत पर नहीं आने दिया। इसकी वजह से ईश्वर और उसके परिवार पर कर्ज हो गया, जिससे वे परेशान रहने लगे।

देश में 98% एथेनॉल गन्ने से बन रहा, लेकिन मप्र में इसकी कमी, यहां अनाज से बायोफ्यूल बनाने वाले प्लांट लगेंगे

बाप-बेटी ने खाया जहर, मां-बेटे बच गए

बुधवार को ईश्वर ने पूरे परिवार के साथ जहर खाने का निर्णय लिया। ईश्वर खुद ही बाजार से जहर खरीदकर लाया। गुरुवार सुबह ईश्वर और उसकी बेटी खुशबू (16 साल) ने जहर खा लिया। इसके बाद पत्नी लक्ष्मी जहर खाती, उससे पहले ही बेटा जहर की पुड़िया लेकर भाग गया, जिससे मां-बेटे दोनों बच गए। इधर, बाप-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

400 फीट ऊंचे टावर पर तिरंगा झंडा लेकर चढ़ा युवक, नीचे पर्चे फेंके और सरकार के सामने रखीं 16 मांगें

मामले में शुरुआती जांच में ईश्वर की पत्नी और अन्य परिजन से बात की गई। सामने आया कि खेती के लिए ईश्वर ने दोस्त के साथ 30 हजार का कर्ज लिया था। फसल तैयार होने के बाद उसके दोस्त ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे परेशान होकर ईश्वर ने यह कदम उठाया है। – रविता चौधरी, एसआई, कोतवाली थाना

संबंधित खबरें...

Back to top button