क्रिकेटखेल

ICC T20 Rankings : विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, 29वीं रैंक से सीधे 15वीं पर पहुंचे; टॉप-10 में भुवनेश्वर कुमार

आईसीसी ने एशिया कप के बाद बुधवार को टी20 क्रिकेट में ताजा रैंकिंग जारी की। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाई है। वो अब 15वें स्‍थान पर आ गए हैं। इसी के साथ भुवनेश्‍वर कुमार की भी टॉप-10 में एंट्री हो गई है।

विराट कोहली 15वें स्थान पर पहुंचे

बता दें विराट कोहली ने तीन साल के लबे इंतजार के बाद एशिया कप के माध्‍यम से अपना 71वां अंतर्राष्‍ट्रीय शतक जड़ा। यह टूर्नामेंट उनके लिए बेहद शानदार रहा। कोहली ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 276 रन बनाए। इसमें विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की तूफानी शतकीय पारी भी शामिल है। एशिया कप में शानदार फॉर्म के बदौलत विराट कोहली ने आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने 14 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। अब वह टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

कप्तान रोहित शर्मा 14वें स्थान पर

टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 14वें पायदान पर हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी-20 रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। बाबर आजम के लिए यह एशिया कप बहुत बुरा रहा। साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी; देखें पूरी लिस्ट

भुवनेश्वर कुमार को 4 पायदान का फायदा

गेंदबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप के एक मैच में 5 रन देकर चार विकेट लिए। इस प्रदर्शन की बदौलत भुवनेश्वर कुमार 11वें पायदान से सातवें स्थान पर आ गए हैं। केएल राहुल 30वें से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ पायदान के फायदे से 41वें) और अक्षर पटेल (14 पायदान के फायदे से 57वें स्थान पर) ने भी उल्लेखनीय बढ़त हासिल की है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान भारत के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाने के बाद 55 पायदान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni ही होंगे IPL के 16वें सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान, CEO का ऐलान- माही ही संभालेंगे कमान

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button