
भोपाल। राजधानी के बैरसिया में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। 108 एंबुलेंस और यात्री बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और मेडिकल टेक्नीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, बस के चालक सहित 6 से अधिक यात्री घायल हुए। ये घटना भैसोन्दा गांव के पास शाम 5:00 से 5:30 के बीच की बताई जा रही है।
एंबुलेंस में नहीं था पेशेंट
जानकारी के मुताबिक, 108 एंबुलेंस भोपाल से पेशेंट को छोड़कर बैरसिया लौट रही थी। वहीं यात्री बस बैरसिया से भोपाल आ रही थी। तभी भैसोन्दा गांव के पास दोनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एंबुलेंस के ड्राइवर कमलेश राजपूत और मेडिकल टेक्नीशियन नेतराम बंसल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय एंबुलेंस में कोई पेशेंट मौजूद नहीं था।

बस में सवार यात्री हुए घायल
इस दुर्घटना में यात्री बस के चालक सहित 6 से ज्यादा लोग के घायल हो गए। सभी घायलों को बैरसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। वहीं बैरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। देखें वीडियाे…
#भोपाल_ब्रेकिंग : 108 #एंबुलेंस और यात्री #बस की जोरदार भिड़ंत, एंबुलेंस के ड्राइवर और #मेडिकल_टेक्नीशियन की मौके पर मौत, #बैरसिया_थाना के भैसोन्दा गांव के पास का मामला, देखें #VIDEO #Bhopal #Ambulance #RoadAccident #BusAccident @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/V7SJIzOK4e
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 29, 2023
ये भी पढ़ें- भोपाल : स्कूल भवन की छत का प्लास्टर गिरा, क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, टीचर और दो छात्रा को आई चोट, देखें VIDEO