भोपालमध्य प्रदेश

IAS नियाज खान ने की RSS प्रमुख के बयान की पैरवी, बोले- भारत को मजबूत देश बनाना हैं, ना की विभाजित

भोपाल। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने एक बार फिर ट्वीट कर सुर्खियों में आ गए है। इस बार उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान की पैरवी की है। जिसमें मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को एक मजबूत संयुक्त देश की जरूरत है, विभाजित देश की नहीं।

ये भी पढ़ें: MP Board Results 2022 : 10वीं में 59.54% और 12वीं 72.72 % स्टूडेंट्स हुए पास, देखें मेरिट लिस्ट

मैं मोहन भागवत जी से सहमत हूं : नियाज खान

गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अमारावती में एक कार्यक्रम में दिए बयान पर आईएएस नियाज खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा- मैं मोहन भागवत जी से सहमत हूं। आपका एक-एक शब्द सही है। भारत को मजबूत संयुक्त देश बनने की जरूरत है ना कि विभाजित होने की। हमारे सामने पहले से चीन जैसा दुश्मन है, इससे हम पहले से लड़ रहे हैं। फिर हम अपने लोगों के खिलाफ क्यों लड़ रहे हैं? केवल प्यार, भाईचारा और एकजुटता ही भारत को मजबूत राष्ट्र बना सकते हैं।

मोहन भागवत बोले- हिंसा से किसी का भला नहीं हो सकता

दरसअल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अमरावती में एक कार्यक्रम में कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं हो सकता। भारत बहुभाषी देश है। हर भाषा का अपना महत्व है। हिंसा से किसी का फायदा नहीं। जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वह अंतिम दिन गिन रहा है। हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए। इसके लिए सभी समुदायों को साथ लाना होगा।

सरकार ने दिया था नोटिस

द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर किए गए ट्वीट को लेकर चर्चा और विवादों में रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर कहा था कि मुसलमानों की हत्या दिखाने के लिए भी फिल्म बनें। वहीं, फिल्म के डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से उन्होंने प्रधानमंत्री को बोलकर जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग दिलाने की भी बात कही थी। इस पर सरकार ने उनको कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था। आईएएस नियाज खान अपने बयान और किताबों को लेकर अधिकतर चर्चा में रहते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button