
उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। फतेहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एंबुलेंस और कैंटर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। वहीं सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा मंगलवार सुबह 6:30 से 7:00 के बीच फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर हुआ है। मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस दिल्ली की ओर जा रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि, उसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से एंबुलेंस बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही कैंटर से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, सभी मृतक पीलीभीत के बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम योगी ने जताया शोक
इस दुखद घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।