शिक्षा और करियर

IAF Recruitment: इंडियन एयरफोर्स में आज से अग्निवीर वायु के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

इंडियन एयरफोर्स में आज से अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शाम 5 बजे से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मुख्य तारीखें

अधिसूचना: अक्टूबर/नवंबर 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 07 नवंबर 2022, शाम 5 बजे
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 23 नवंबर 2022, शाम 5 बजे तक
एग्जाम डेट: 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023

सिलेक्शन प्रोसेस

  • ऑनलाइन टेस्ट
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
  • मेडिकल टेस्ट

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इंटरमीडिएट (12th) में कम से कम भौतिक, गणित और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त छात्र या इंजीनियरिंग में 3 सालों के डिप्लोमा में 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आयु सीमा

इंडियन एयरफोर्स में निकली भर्ती के तहत इन पदों पर 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच जन्म लेने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन करने योग्य है। नामांकन की डेट के मुताबिक कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 21 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार द्वारा 250 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाना है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Apply Online पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • अब साइन इन करें, इसके बाद लॉग-इन और पासवर्ड आपको मिलेगा।
  • इस लॉग-इन पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button