राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में ग्रेनेड ब्लास्ट, सेना के कैप्टन और JCO शहीद; 6 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया। जिसमें सेना के एक कप्तान आनंद समेत एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) भगवान सिंह की मौत हो गई है। वहीं, 6 जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को तुरंत हेलीकाप्टर की मदद से ऊधमपुर कमान अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल, ग्रेनेड विस्फोट कैसे हुआ, कोर्ट ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

जवान LOC पर ड्यूटी कर रहे थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला रविवार रात का है। नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे सेना के जवान जब ड्यूटी दे रहे थे तभी संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रेनेड विस्फोट हुआ। ग्रेनेड फटने की इस घटना के बाद विंग में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।

ये भी पढ़ें- Punjab : Pathankot में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने की 46 राउंड फायरिंग

रविवार को पुलवामा में CRPF के ASI शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में CRPF के ASI विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : ग्रामीणों ने लश्कर के दो आतंकियों को बंदी बनाया, DGP और उपराज्यपाल ने की इनाम की घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button