ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Varun-Lavanya Wedding : हल्दी के बाद वरुण-लावण्या की मेहंदी की फोटोज वायरल, इटली में लेंगे सात फेरे

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और अदाकरा लावण्या त्रिपाठी करवा चौथ पर यानी आज इटली में सात फेरे लेंगे। लंबे वक्त से रिलेशन में रहने के बाद, अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि इसी साल जून में इन दोनों सितारों ने धूमधाम से इंगेजमेंट की थी।

लावण्या ने लगाई वरुण के नाम की मेहंदी

इससे पहले कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी। जिसमें सभी गेस्ट पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे थे। वहीं, कल रात को मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लावण्या ने अपने हाथों पर वरुण के नाम की मेहंदी लगाई, फोटो में एक्ट्रेस अपने हाथों को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

7 साल से एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट

वरुण-लावण्या अपनी शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनने वाले हैं। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी पिछले सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आज कपल इटली के टस्कनी शहर में सात फेरे लेंगे। इस मौके पर साउथ के कई सुपरस्टार पहुंचे। अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ शादी में शामिल हुए।

इस दौरान चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन से लेकर पवन कल्याण तक जश्न में डूबे नजर आए। वहीं, 5 नवंबर को हैदराबाद में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- चौदहवीं के ये चांद भी करेंगे चंद्रोदय का बेसब्री से इंतजार, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का है पहला करवा चौथ

संबंधित खबरें...

Back to top button